भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में अपना वित्तीय योगदान देने के लिए राष्ट्रीय खेल महासंघों (NSF) और राज्य ओलंपिक संघों (SOA) को रविवार को धन्यवाद दिया.
IOA ने कहा कि NSF से उसे कुल एक करोड़ की राशि प्राप्त हुई है. वहीं, भारतीय खो खो महासंघ और भारतीय मुक्केबाजी महासंघ से उसे 11 लाख रुपये हासिल हुआ हैं. IOA ने कहा, हमारे NSF और SOA तथा अन्य संघ व इकाई लगातार अपना समर्थन कर रहे हैं और वे कोविड-19 (Covid-19) महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपना अहम योगदान दे रहे हैं.
जानकारी के अनुसार SOA के अलावा उत्तरांचल ओलंपिक संघ ने भी पांच लाख रुपये का योगदान दिया है. वहीं, हॉकी इंडिया एक करोड़ रुपये जबकि अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ 25 लाख रुपये की राशि दान कर चुका है.
ओलम्पिक टलने से बढ़ी इस निशानेबाज़ की चिंता, कहा- लय कायम रखना चुनौती
फण्ड जुटाने के लिए अब ऑनलाइन गेम खेलेंगे यह शतरंज खिलाड़ी
कोरोना वायरस ने खेल प्रतियोगिताओं की तोड़ी कमर, हो सकता है अरबों का नुकसान