अपने ग्राहकोें के लिए ऐपल कंपनी ने लेटेस्ट जनरेशन 7th जनरेशन आईपैड 2019 (iPad 2019) भारत में 4 अक्टूबर से उपलब्ध होगा. नया आईपैड आईफोन 11 सीरीज के साथ लॉन्च किया गया था. नया आईपैड सिल्वर, स्पेस ग्रे और गोल्ड कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा. आईपैड वाई-वाई ओनली और सेल्युलर ऑप्शन में मिलेगा. स्टोरेज के आधार पर यह आईपैड 32GB और 128GB के दो कलर ऑप्शन में मिलेगा.भारत में 7TH जनरेशन आईपैड की शुरुआती कीमत 29,990 रुपये है. यह कीमत वाई-फाई ओनली मॉ़डल की है. वहीं सेल्युलर मॉडल 40,900 की शुरुआती कीमत के साथ आता है. ऐपल पेंसिल को 8,500 रुपये की कीमत के साथ अलग से खरीदा जा सकता है. इसके साथ ऐपल टीवी+ का सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए फ्री में मिलने वाला है.
ओकिनावा ला रहा है ऑटोटेच इलेक्ट्रिक बाइक, जाने क्या होगा ख़ास
अपने यूजर्स को लुभाने के लिए नए 7th जेनरेशन आईपैड में कंपनी ने बड़ी स्क्रीन दी है. पिछला आईपैड 9.7 इंच के डिस्प्ले साइज के साथ आता था, वहीं नए आईपैड में अब 10.2 इंच का डिस्प्ले मिलेगा. 10 सितंबर को कंपनी ने इसे 329 डॉलर की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया था. हालांकि, कंपनी ने इसमें कई नए फीचर्स जरूर ऐड कर दिए हैं. 7th जेनरेशन आईपैड में iPhone 7 में इंट्रोड्यूस किया गया A10 बायॉनिक चिपसेट दिया गया है. नए आईपैड में स्मार्ट कनेक्टर भी दिया गया है जिससे ऐपल के स्मार्ट कीबोर्ड को मैग्नेट (चुंबक) से अटैच किया गया है.
Asus ROG Phone 2 स्मार्टफोन को पहली सेल में मिला बंपर रिस्पांस, जानिए अगली सेल
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि नया आईपैड iPadOS आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है. कंपनी का दावा है कि नए आईपैड की बैटरी 10 घंटे का बैकअप वेब सर्फिंग, विडियो वॉचिंग और ऑडियो स्ट्रीमिंग के दौरान देगी.नया आईपैड 10 सितंबर के आईफोन 11 सीरीज के लॉन्चिंग इवेंट में लॉन्च किया गया था. iPhone 11 की भारत में शुरुआती कीमत 64,900 रुपये है. यह कीमत 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की है. iPhone 11 का 128GB और 256GB स्टोरेज वाला वेरियंट भी मिलता है. वहीं, iPhone Pro की शुरुआती कीमत 99,900 रुपये है. जबकि iPhone 11 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,09,900 रुपये है. iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max की ये कीमत 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की है. iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max स्मार्टफोन 256GB और 512GB के स्टोरेज ऑप्शंस में मौजुद है.
Micromax iOne Note स्मार्टफ़ोन दमदार बैटरी से होगा लैंस, यूजर्स को मिलेगा बेहतर अनुभव
आज Samsung Galaxy Fold स्मार्टफोन होगा पेश, जानिए अन्य फीचर
Honor 20i स्मार्टफोन है बेस्ट या Realme 3 Pro के सामने है ठीक-ठाक?