एपल अपने अगामी आईफोन 12 को सबसे पावरफुल डिवाइस के तौर पर लॉन्च करने की तैयारी में लगी हुई है. कंपनी इस आईफोन में मैकबुक प्रो वाले फीचर्स दे सकती हैं.कुछ दिनों पहले आईफोन 12 की कई रिपोर्ट्स लीक हुई थी, जिनमें कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी मिली थी.लीक रिपोर्ट के अनुसार, आईफोन 12 में एचडी डिस्प्ले, पावरफुल कैमरा और ए14 बायोनिक चिपसेट का सपोर्ट मिलने वाला है .हालांकि, एपल ने अब तक इस फोन की लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है.आपको बता दें कि कंपनी ने पिछले वर्ष सितंबर में आईफोन 11 सीरीज को ग्लोबल लेवल पर उतारा था, जो चंद दिनों में ही आउट ऑफ स्टॉक भी हो गया था।ग्राहकों ने आईफोन 11 को काफी पसंद किया है.
आईफोन 12 की संभावित स्पेसिफिकेशन
लीक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने इस फोन में 6.7 इंच या 6.1 इंच का एचडी डिस्प्ले देगी.साथ ही इस फोन को ए 14 बायोनिक प्रोसेसर मिल सकता है, जो ए13 चिपसेट की तुलना में बहुत तेज काम करेगा.सूत्रों की मानें तो लोगों को इस फोन में नया ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा.वहीं, दूसरी तरफ लीक तीस्वीरों में देखें तो इस फोन के बैक पैनल में चार कैमरे दिए गए हैं.फिलहाल, इस डिवाइस के सेंसर्स की ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। इसके अलावा कंपनी कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5जी या 4जी एलटीई, ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और खास सेंसर्स का सपोर्ट दे सकती हैं।
आईफोन 12 की संभावित कीमत
लीक रिपोर्ट के अनुसार, एपल इस लेटेस्ट सीरीज की शुरुआती कीमत 75,000 रुपये रखेगा.लेकिन इस फोन की असल कीमत और फीचर्स की जानकारी लॉन्चिंग के बाद ही मिलेगी.उम्मीद की जा रही हैं कि इस फोन को मार्च के अंत तक ग्लोबल लेवल पर पेश किया जाएगा।
सरकार ने लिया बड़ा फैसला, Unitech के मकान खरीदारों को मिली राहत
HONOR Band 5i पड़ा इस कंपनी के BAND पर भारी, जानें पूरी जानकारी