आईफोन 7 और 7 प्लस के यूज़र्स को हो रही है ईयरपाॅड्स में समस्या

आईफोन 7 और 7 प्लस के यूज़र्स को हो रही है ईयरपाॅड्स में समस्या
Share:

हाल ही में एप्पल द्वारा लांच किये गए आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के साथ ही कंपनी द्वारा ईयरपाॅड्स दिए गए थे, जिसके चलते शुरू से ही कुछ लोगो को इस बारे में एप्पल से शिकायत थी, वही अब आईफोन्स के लाइटनिंग पोर्ट में भी खामी होने की जानकारी सामने आयी है. जिसमे बताया गया है कि इस समस्या के कारण इन-लाइन कंट्रोल डिसेबल हो जाता है. साथ ही बग लाइटनिंग ईयरपाॅड्स और थर्ड पार्ट हैडसैट्स को लाइटिंग 3.5 एम.एम. हैडफोन जैक अडाप्टर को इफैक्टकरने जैसी समस्या भी सामनेआयी है. 

आपको बता दे कि आईफोन के लांच होने के बाद आईफोन 7 और 7 प्लस में सैलुलर सर्विस का सही से काम न करना और एयरप्लेन मोड में समस्या का मामला सामने आया था, वही अब ईयरपाॅड्स को लेकर समस्या देखी जा रही है.

आईफोन से हैडसैट्स कनैक्ट होते हैं और फोन की डिस्प्ले 5 मिनट से ज्यादा आॅफ रहती है तब  प्लेबैक तो काम करता है लेकिन यूजर्स वाल्यूम को एडजस्ट, सिरी को एक्टिवेट और इन लाइन कंट्रोल्स की मदद से काॅल का जवाब नहीं दे पाते है. वही इस समस्या के समाधान के लिए एप्पल ने कहा है कि जल्दी ही इसे सॉफ्टवेयर अपडेट से दूर कर दी जाएगी.

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -