IPHONE 8 की तस्वीर आई सामने, दिए जा सकते है यह फीचर्स

IPHONE 8 की तस्वीर आई  सामने, दिए जा सकते है यह फीचर्स
Share:

विश्व में स्मार्टफोन की दुनिया में अपना कीर्तिमान बना चुकी एप्पल के iphone 7 के लांच होने के साथ ही iphone 8 को लेकर अफवाहों का सिलसिला शुरू हो गया है. जल्द ही ये फ़ोन बाजार में लांच हो सकता है. जिसके बारे में तरह तरह की जानकारिया सामने आ रही है, हाल में  iDrop न्यूज ने एप्पल के iphone 8 के बारे में हाल में खुलासा करते हुए iphone 8 के बारे में जानकारी दी है. जिसमे कंपनी के नए ओएस iOS 11 के बारे में जानकारी दी है. इसके साथ ही इसकी तस्वीर भी जारी की है जिसमे इसके लूक को बताया गया है. इसमें एज-टू-एज 5.1 इंच डिस्प्ले व इंबेडेड होम बटन सेंसर दिया जा सकता है. 

इससे पहले इसके फीचर्स के बारे में जानकारी सामने आयी थी. जिसमे बताया गया था कि  एप्पल अपने आने वाले आईफोन को ट्रांसपेरैंट डिस्प्ले साथ ला सकता है. वही इसके बारे में हाल में इसे बड़े बदलावों के साथ लांच करने की तरफ इशारा किया है.  जानकारी में बताया गया था कि  iPhone 8 में अॉल-गलास बाडी और एडवांस्ड वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ इम्प्रूवड डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस तकनीक (IP68 सर्टिफिकेशन) से लैस हो सकता है. जिसमे यह 30 मिनट या 1.5 मीटर पानी की गहराई तक काम कर सकता है.

बताया गया है आने वाले आईफोन में होम बटन नही दिया जायेगा. जिससे इसकी डिस्प्ले पहले की तुलना में बड़ी होगी. हालांकि अभी आने वाले समय में और भी फीचर्स को लेकर दावे किये जा सकते है, किन्तु अभी इन पर पूरी तरह विश्वास करना सही नही होगा.

कार चलाने पर आपका आईफोन देगा डू नॉट डिस्टर्ब मैसेज !

Amazon दे रहा है iPhone 7 पर भारी छूट

क्यों आप ख़रीदे आईफोन 6 फ़ोन, जाने !

Flipkart मना रही है Fathers Day, iPhone 6 पर दे रही हैं भारी छूट

वनप्लस 5 का डिजाइन आईफोन 7 प्लस के जैसा लीक जानकारी में खुलासा !

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -