iphone 8 के नये स्केच से यह पता चला है कि एप्पल iphone 8 में एप्पल ने फिंगर प्रिंट रीडर को iphone 8 के पीछे कि ओर दिया जा सकता है. iphone 8 में कैमरा मॉड्यूल भी बदला जा सकता है.
CNBC डॉट कॉम कि एक रिपोर्ट के मुताबिक एक रिपोर्ट में गुरुवार को बताया गया कि " फिंगर प्रिंट रीडर का जगह बदलने के अलवा एप्पल ड्यूल कमरे मॉड्यूल भी जोड़ सकती है जैसे कि iphone 8 के पीछे वाले हिस्से पर होना बताया जा रहा है. कैमरा मॉडूयल में इस बदलाव से कुछ ऑग्मेंटेड रियलिटी AR फंक्शन जोड़ा जाये. सूत्रों की माने तो एप्पल के नेक्स्टड जनरेशन का iphone 8 को कंपनी एक बोल्ड लुक देने की तैयारी में है.
इसमें OLED डिस्प्ले दिया जा सकेगा. पहली बार कंपनी " टू कलर आईपैड प्रो "स्क्रीन टेक्नोलॉजी लेकर आ रही है. जो आसपास की रोशनी के मुताबिक अपने स्क्रीन के कलर को एडजेस्ट कर लेता है.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे व स्टोरी शेयर करे.
कुछ इस प्रकार का जादू होगा iPhone 8 में, जाने !
एप्पल कंपनी के अनसुने इंटरेस्टिंग फैक्ट्स जाने!
आईफोन 7 के रेड वेरिएंट की कीमत
Video : अब आप कभी भी कर सकते हैं अपने iPhone का कलर चेंज