एप्पल के CEO टिम कुक ने हाल ही में एक बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि बैटरी रिप्लेसमैंट प्रोग्राम के तहत 11 मिलियन यानी 1 करोड़ 10 लाख आईफोन बैटरियों को वर्ष 2018 में रिप्लेस किया गया है. आपको बता दें च इकुक ने ये बातें ऑल हैंड्स मीटिंग के दौरान कही. ख़ास बात यह है कि यह आंकड़ा अन्य वर्षों के (10 से 20 लाख) के आंकड़े से कहीं ज्यादा है.
इस बार उम्मीद से कई अधिक गुना बैटरियां बदली गई है. जानकारी के मुताबिक़, बैटरी रिप्लेसमैंट प्रोग्राम के तहत एप्पल ने अपनी बैटरियों की कीमत में कटौती की थी जिसके बाद लोगों ने आईफोन की बैटरी को रिप्लेस किया था, लेकिन कंपनी को उम्मीद नहीं थी कि यह आंकड़ा 11 मिलियन पर पहुँच जाएगा.
बताया जा रहा है कि इतनी बड़ी मात्रा में बैटरी रिप्लेस करवाने की खबर से एप्पल आईफोन की बिक्री पर काफी असर पड़ा है. खबर है कि कंपनी के रिप्लेसमैंट ऑफर के तहत एप्पल यूजर्स ने 29 डॉलर (लगभग 2000 रुपए) में इस ऑफर का फायदा 2018 के आखिरी दिनों तक उठाया और बतया यह भी है कि बैटरी बदलवाने के बाद यूजर्स के पुराने आईफोन ठीक हो गए जिससे उन्होंने नए आईफोन को खरीदने के बारे में सोचना बंद कर दिया. इससे बिक्री पर काफी असर पड़ा.
Flipkart Republic Day Sale : इन 4 फ़ोन के बिना अधूरी है सेल, मिलेंगे सबसे बेहतरीन ऑफर्स
...तो इनका खुला था फेसबुक पर पहला एकाउंट, मालिक मार्क जुकरबर्ग है कई पीछे