दिग्गज कंपनी एप्पल ने हाल ही में अपने तीन नए आईफोन लांच किए हैं. जिनकी अधिकतम कीमत 1,44,990 रुपये है, लेकिन असली कीमत जानकर आप भी चौंक उठेंगे.जाने-माने एनालिस्ट Ming Chi-Kuo ने अपनी एक रिपोर्ट में यह दावा किया है कि iPhone XS Max को 3-4 गुनी ज्यादा कीमत पर बेचा जा रहा है. मतलब कंपनी कई गुना अधिक कीमत वसूल रही है.
VIVO ने पेश किया V9 Pro, यहां से खरीदने पर 2 हजार रु कम हो जाएगी कीमत
हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक iPhone XS Max के 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत सिर्फ 32,195 रुपये है, जबकि इस वेरियंट को 1,44,990 रुपये में बेचा जा रहा है. अतः यह कंपनी एक बहुत बड़ा घपला कर रही है. बता दें कि यह दावाटेकइनसाइट की रिपोर्ट में किया गया है. रिपोर्ट में बताया है कि नए आईफोन का सबसे महंगा पार्ट यानि 6.5 इंच की ओएलईडी डिस्प्ले है जिसे सैमसंग एप्पल को देता है. इस ओएलईडी डिस्प्ले की कीमत सिर्फ 80.50 डॉलर यानि करीब 5,853 रुपये ही है.
बिक्री के लिए उपलब्ध Vivo V11 , मिल रहा है 4000 तक का डिस्काउंट
रिपोर्ट में और भी के खुलासे हुए है. जिसके मुताबिक, आईफोन के बायोनिक चिप इ12 की कीमत $72 यानि करीब 5,235 रुपये, फ्लैश स्टोरेज की कीमत $65 यानि करीब 4,725 रुपये और सर्जिकल स्टील फ्रेम की कीमत $58 यानि करीब 4,216 रुपये है. इस तरह iPhone XS Max के बिल ऑफ मैटेरियल (BOM) कीमत $443 यानि करीब 32,195 रुपये तक जाते है. लेकिन कंपनी इसके लिए 1 लाख 45 हजार रु तक वसूल रही है. आपको बता दें कि भारत में कल से iPhone XS Max और iPhone XS की बिक्री शुरू हो रही है.
यह भी पढ़ें...
3 दिन पहले लॉन्च हुए MOTO के इस फ़ोन को जल्द मिल रहा है यह बड़ा अपडेट
गूगल पिक्सल 2 एक्सएल में 27,501 रुपये की भारी-भरकम कटौती, जानिए कैसे उठाए फायदा ?