तो क्या अब iphone, Macbook बन जायेगा, जाने !

तो क्या अब iphone, Macbook बन जायेगा, जाने !
Share:

apple, एप्पल ने एक अलग तरह का पेटेंट फाइल किया है, टेलीकॉम दिग्गज ने पिछले महीने सितंबर में एक ऐसे पेटेंट को फाइल किया था जिसके माध्यम से iphone को मैकबुक में बदल जा सके, 

रिपोर्ट की माने तो, ये एक इस डिवाइस होगा जो जो काफी पतला होगा और खुद अकेले काम करने में सक्षम नहीं होगा, ये दूसरे डिवाइस के फंक्शन को कण्ट्रोल करेगा, ऐसा भी कहा जा रहा है की इसमें पारम्परिक लैपटॉप  वाले हार्डवेयर भी देखने को मिल सकते  है,फिजिकल की बात करे तो की-बोर्ड, लॉर्ड डिस्प्ले, पोर्ट और काफी कुछ, यह बिना किसी होस्ट के कार्य नहीं कर पायेगा, इसलिए इसे नए iphone या iPad को नए डिवाइस में CPU का रोल अदा करने के लिए उपयोग में ले, 

वेसे पेटेंट के दो स्क्रेच में नज़र आये है, यह काम कैसे करेगे? फ़ोन के ट्रैकपैड  की बजाय एक्सेसरी डिवाइस में स्लॉट होगा,वही टेबलेट को उस स्थान पर रखा जायेगा, जहाँ लैपटॉप की स्क्रीन होती है. 

सूत्रों की माने तो यह डिवाइस एलुमिनियम की होगी, वेसे अभी तक कोई भी कंपनी स्मार्टफोन और लैपटॉप को मर्ज नहीं कर पायी है, ऐसा भी हो सकता है, कंपनी का यहाँ आईडिया केवल सिमित मात्र ही रह जाय या असलियत में कभी जगह न ले पाये. 

आपका अनुभव शेयर करे हमारे साथ , कमेंट करे निचे दिये बॉक्स में और निचे दी हुई अन्य स्टोरी भी पढ़े.

iPhone SE पर मिल रहा है कैशबैक ऑफर

जाने एप्पल के इस लाल रंग का क्या हैं राज

अब आईफोन और आईपैड से बना सकते है कंप्यूटर, एप्पल ने दाखिल किया पेंटेट

Iphone के RED कलर वेरिएंट के साथ, आईफोन SE की स्टोरेज हुई दोगुनी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -