साल 2019 की शुरुआत धमाकेदार रूप में हो चुकी है और अब एप्पल भी धमाका करने की तैयारी में हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें कि 2019 में एप्पल अपने नए iPhone लॉन्च करेगी. हालांकि अभी इसमें काफी समय है, क्योंकि सितंबर में कंपनी स्मार्टफोन लॉन्च करती है. हालांकि चर्चाएं तो अभी से हे चालू हो चुकी है.अब एक तस्वीर सामने आई है जो जमकर वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि iPhone X1 ऐसा ही दिखेगा.
लीक तस्वीर में कई जानकारी सामने आई है. जहां बताया जा रहा है कि बैक में तीन रियर कैमरे इस iphone में होंगे. लेकिन तीन कैमरों का सेटअप दूसरे ट्रिपल रियर कैमरा स्मार्टफोन से काफी अलग लग रहा है. iphone का रियर पैनल iPhone X जैसा ही लग रहा है. यह तस्वीर ब्लैक है और इसे लीक्ड तस्वीर फ़िलहाल बताया जा रहा है.
प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐपल लॉन्ग डिस्टेंस टाइम ऑफ फ्लाइट (ToF) टेक्नॉलजी पर भी इस समय व्यस्त है. इसकी सहायता से iPhone किसी भी पांच मीटर दूर तक के ऑब्जेक्ट की 3D मैपिंग कर सकेगा. साथ ही इस काम में iphone का बैक कैमरा काम आएगा. ख़बरें बता रही है कि इसका नाम iPhone X1 ही होगा. साथ ही बताया यह भी जा रहा है कि अब तक कंपनी ने
इसका डिजाइन फाइनल नहीं किया गया है. ना ही इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी आई है.
भारतीय बाजार में आया एक और दमदार ब्लूटूथ टावर स्पीकर, होश उड़ा देगी खासियत ?
शाओमी की नई योजना, हिन्दुस्तान में आएगा अब 75 इंच का स्मार्ट TV
कहीं आप इससे अनजान तो नहीं, बंद हो रही Google की ये 3 लोकप्रिय सर्विस
शाओमी के 2 अगले फ़ोन Redmi 7 और Redmi Note 7, जानिए कैसे करेंगे राज ?