नई दिल्ली : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(Royal Challengers Bangalore) और गुजरात लॉयंस के बीच खेले गए मैच में क्रिस गेल अपनी लय में नज़र आए. जिसके बदौलत बेंगलुरु को गुजरात से जीत हासिल हुई है. गेल ने मैच के दौरान टीम के लिए 7 छक्के जड़े.
बता दे आपको गेल ने गुजरात के खिलाफ खेले गए मैच में 18 गेंद में 38 रन बना चुके थे, और गेंदबाज रविंद्र जडेजा द्वारा फेंकी गई गेंदपर बाउंड्री पर खड़े सचेत मैक्कुलम को कैच थमा बैठे , वही कैच लेते ही मैक्कुलम ज़मीन पर गिर गए और उनकी टोपी बाउंड्री लाइन पर टच हो गई. जिसकी वजह से थर्ड अंपायर ने गेल को नॉट आउट किया.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने क्रिस गेल और विराट कोहली के अर्धशतकों की मदद से गुजरात लॉयंस को 214 रनों का लक्ष्य दिया और गुजरात को 192/7 रन पर ही समेत कर रख दिया.
आईपीएल 10 : पंजाब के पास होम ग्राउंड पर मुंबई इंडियंस को हराने का अच्छा मौका