नई दिल्ली: आईपीएल 10 की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाडी ऋद्धिमान साहा(Wriddhiman Saha) अपनी टीम के लिए ठीक वैसा कैच ले रहे है जैसा कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान विकेट के पीछे डाइव लगाकर लिया था.
किंग्स इलेवन पंजाब(kings xi punjab) का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है. टीम ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैदान में कुछ ऐसा किया जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया.
बता दे मैदान में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाडी मंदीप सिंह बल्लेबाजी कर रहे थे. वही 14 वे ओवर में वरुण आरोन ने सिंह को एक शॉर्ट गेंद डाली. तभी गेंद ने बल्ले का टॉप एज लिया और विकेटकीपर के पीछे दूर हवा में गई. जहा साहा ने मौका ना गवाते हुए तुरंत पीछे मुड़े और बाउंड्री की ओर काफी दूर तक भागे और गेंद को कैच कर लिया.
अनुष्का नहीं जेनेलिया डिसूजा लगती है ब्यूटीफुल, विराट कोहली
IPL 10: खिलाड़ी का इंटरव्यू लेने के लिए कमेंटेटर को उतारने पड़े अपने जूते
आईपीएल 10: वानखेड़े में आज भिड़ेंगी SRH और MI, कप्तान रोहित शर्मा और मलिंगा का 100वा आईपीएल मैच