नई दिल्ली: कल आईपीएल 10 का आगाज हो चूका है. वही इस मैच के शुरुआत में सबसे पहला मैच रॉयल चैलेन्जर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच हुआ. यह मैच हैदराबाद में खेला गया. आइये जानते है आईपीएल के पहले दिन किन खिलाड़ियों ने किया कमाल.
बताते चले आईपीएल 10 की शुरआत करने उतरे वार्नर ने मिल्स की पहली गेंद में चौका लगाया. उसके बाद गेंदबाजी करने उतरे अनिकेत चौधरी ने एक नो बॉल की, जिसके के बाद उन्हें पहला फ्री हिट मिला. आईपीएल 10 का पहला छक्का भी वार्नर में लगाया उन्हें वह छक्का अनिकेत की गेंद पर लगाया. वही आईपीएल का पहला विकेट अनिकेत चौधरी ने वार्नर को आउट करके लिया. आईपीएल पहला कैच मनदीप सिंह ने वार्नर द्वारा फैकी गई गेंद पर लिया है.
आईपीएल का पहला अर्धशतक भी हैदराबाद टीम के मोइजेस हेनरिक्स ने लगाया है. उन्होंने 37 बॉल पर 52 रन टीम के लिए जोड़े. जिसमे उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए है. हेनरिक्स मैदान में युवराज के साथ 4.5 ओवर में 58 रन की साझेदारी की.
ऐसी ही अन्य ख़बरों के लिए नीचे लिंक्स पर क्लिक करें
ओपनिंग सेरेमनी में सौरव, सचिन, सहवाग, लक्षमण का सम्मान, जानिए कैसा रहा IPL10 का पहला दिन
सनराइजर्स हैदराबाद के नाम रहा आइपीएल (IPL-10) का पहला शानदार मुकाबला
सनराइजर्स हैदराबाद की शानदार पारी RCB को दिया 208 रनों का टारगेट