आईपीएल 10 में आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और RCB की टीमें आमने-सामने होंगी. RCB के लिए यह मैच महज़ एक औपचारिकता है. वह पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. वही MI की टीम फिलहाल 9 मुकाबलों में 14 अंको के साथ दुसरे स्थान पर काबिज़ है.
MI टीम प्लेऑफ की प्रबल दावेदार है. MI ने अपने पिछले ही मुकाबले में GL को रोमांचिक मुकाबले के बाद सुपरओवर में हराया है. वही RCB ने अपने पिछले मुकाबले में RPS के खिलाफ 61 रनो से हार का सामना किया था. इसी हार के साथ RCB की टीम प्लेऑफ्फ की दौड़ से भी बाहर हो गयी थी. लेकिन MI कभी भी RCB को कमज़ोर समझने की गलती नहीं करेंगे.
वह जानते है की भले ही इस सीजन RCB कुछ ख़ास नहीं कर पायी हो, लेकिन वह अब ही आईपीएल की सबसे ताकतवर टीम है. RCB भी अपनी साख बचाने के लिए आगे के मुकाबलों को जीतने का प्रयास करेगी. दोनों ही टीम अब तक आईपीएल में कुल 20 बार भीड़ चुकी है. जिसमे से मुंबई ने 12, वही RCB ने 8 मुकाबलों में जीत दर्ज़ की है. अब देखना होगा की कौन सी टीम यहाँ से इस मुकाबले को जीतने में सफलता हासिल करती है.
शर्मा जी को IPL के खत्म होने से पहले मिली संजीवनी
ये है आईपीएल के सबसे सफल 5 कप्तान
खिलाड़ियों की नाईट पार्टी पर रोक, चीयरलीडर्स नहीं जा पाएंगे खिलाड़ियों के करीब