आईपीएल में आज पुणे के MCA स्टेडियम में RPS vs RCB की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों ही टीमें अपने पिछले मुकाबले हार कर पुणे आ रही है. RPS को KKR के हाथो, तो RCB को GL के खिलाफ शिकश्त खाना पड़ी थी. RCB इस मैच को हार हाल में जीतना चाहेगी, क्यूंकि RCB 9 मुकाबले खेल कर 5 अंको के साथ 7वे स्थान पर है.
RCB के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बेहद कम है. वही पुणे की टीम 4 जीत के साथ 8 अंक लेकर 4th स्थान पर है. आकड़ो पर नज़र डाले तो पलड़ा RCB का भारी लग रहा है. लेकिन ये सबको पता है की RCB इस सीजन अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पायी है. अब केवल वह अपनी साख बचाने के लिए खेल सकते है.
टीम की प्लेऑफ में पहुंचने की उमीदें ना के बराबर है. आईपीएल इतिहास की बात की जाए तो दोनों ही टीमें अब तक 3 बार आपस में भीड़ चुकी है. जिसमे से 2 मुकाबले RCB ने तो 1 मुकाबला RPS ने जीता है. देखना होगा कौन सी टीम अपनी पिछली हार से उभर कर जीत दर्ज़ करने में सफल होती है.
ऐसी ही अन्य ख़बरों के लिए नीचे लिंक्स पर क्लिक करें
SRH ने किंग्स इलेवन पंजाब को दी 26 रनो से शिकस्त