आईपीएल सीजन 10 में आज RCB और किंग्स XI पंजाब के बीच 8वा मुकाबला खेला जाना है. इंदौर में खेले जाने वाले इस मुकाबले में बड़ा स्कोर बनने की उम्मीद है. दोनों ही टीमें शनिवार को खेले गए अपने पिछले मुकाबले जीत कर आयी है. पंजाब ने अब तक आईपीएल 10 में एक मैच खेल कर उसमे जीत दर्ज़ कोई है.
वही कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में RCB ने 2 मैच खेले है. जिसमे SRH के खिलाफ हार और DD के खिलाफ जीत मिली है. स्टेडियम की बात की जाए तो इंदौर का होल्कर स्टेडियम किंग्स XI पंजाब का होमग्राउंड है. 2011 आईपीएल में ही पंजाब ने इस ग्राउंड को अपना होमग्राउंड बनाया था.
पंजाब इस मैदान में अपने पिछले दोनों मुकाबले जीता है. पंजाब की टीम में डेविड मिलर,ग्लेन मैक्सेवेल, हाशिम अमला, शॉन मार्श, रिद्धिमान साहा जैसे सितारें है. वही RCB में गेल, डीवीलर्स, शेन वाटसन, केदार जाधव, स्टुअर्ट बिन्नी जैसे खिलाडी है.
RCB भले ही आईपीएल की मजबूत टीम में से एक हो, लेकिन किंग्स XI पंजाब भी अच्छे-खासे फॉर्म में है. देखना होगा की कौन सी टीम इस मुकाबले को जीत कर अपनी जीत की ले को बरक़रार रखती है.
IPL 2017 : मुंबई ओपनिंग सेरेमनी में मलाइका व सुशांत ने अपने-अपने डांस परफॉर्मेंस से समा बाँधा
आईपीएल-10 KKR ने शानदार बेटिंग कर MI को दिया 179 रनो का बड़ा टारगेट
SRH ने गुजरात लायंस को 9 विकेट से हराया, GL की लगातार दूसरी हार