नई दिल्ली: दो बार से लगातार चैंपियन बन रही आईपीएल की फ्रेंचाइज़ी वाली टीम कोलकाता नाइटराइडर्स अपनी टीम के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की गैर मौजूदगी खलेगी, वही टीम में रसेल की कमी को कप्तान गौतम गम्भीर बढ़िया मौके की तरह इस्तेमाल करना चाहते है.
बता दे रसेल पर ‘स्थान बताने संबंधित डोपिंग रोधी उल्लघंन’ करने के लिये एक साल का प्रतिबंध लगया गया है. वही केकेआर ने अब रसेल की जगह इंग्लैंड के क्रिस वोक्स को अपनी टीम में शामिल किया है.
गौतम गम्भीर ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि, जिंदगी में इस तरह के हालात को देखने के दो तरीके हैं. या तो हम रसेल की अनपुस्थिति को चुनौती के तौर पर देख सकते हैं या फिर इसे बढ़िया मौका समझ सकते हैं और मैं इसे एक मौके की तरह देख रहा हूं. वही एक रिपोर्टर द्वारा गंभीर से पूछा गया कि क्या वोक्स, रसेल की जगह ले सकते है जिसपर गंभीर ने कहा कि, शायद मनीष पांडे की बल्लेबाजी और अंकित राजपूत की गेंदबाजी का मिश्रण हमें ऐसा प्रदर्शन दिला सकता है जो रसेल करता. सिर्फ वोक्स ही नहीं बल्कि पूरी टीम रसेल की कमी पूरी करने की कोशिश कर सकती है,
IND vs AUS: डीआरएस फैसले पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल ने जताई आपत्ति
महेंद्र सिंह धोनी से 6 साल छोटी है साक्षी, बताते है ऐसे और क्रिकेटर्स के बारे में
बेटी की बीमारी के कारण क्रिकेट से दूर रहा - सुरेश रैना