पंजाब: अपनी इस विस्फोटक बल्लेबाजी के बाद गेल ने कहा कि यह शतक मेरी बेटी को समर्पित है. शुक्रवार को उसका जन्मदिन है. यह बल्लेबाजी करने के लिए एक अच्छा विकेट है. आगे गेल ने कहा किंग्स इलेवन में शामिल होने के बाद सहवाग ने मुझे योगा बॉय और एक मालिश बॉय के साथ रहने के लिए कहा, मुझे लगता है यह एक रहस्य है. एक सप्ताह में मैं अपने पैर की उंगलियों को छूने में सक्षम हो जाऊंगा.
आईपीएल सीजन 11 के 16वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने धमाकेदार शतक जड़ते हुए अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. यहाँ खेलते हुए गेल ने अपने पहले 50 रन 39 गेंदों पर और दूसरे 50 रन मात्र 19 गेंदों में ही पूरे किए. बता दें कि गेल आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
इस बार भी गेल ने 2011 IPL वाले वाकये को दोहराते हुए अपने पहले दो मैचों में 63 और 104* रनों की पारी खेलकर आलोचकों को करारा जवाब दिया है. बता दें कि क्रिस गेल 2011 के आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे, जिसके बाद उन्हें चोटिल डर्क नैनेस के रिप्लेसमेंट के तौर पर आरसीबी की टीम में चुना गया.
IPL 2018: गेल ने दिखाया ऐसा खेल सब हो गए फेल
IPL 2018: गेल के हवाई फायर से पस्त हुआ 'हैदराबाद'
IPL 2018: तीसरी जीत की तरफ बढ़ती किंग्स इलेवन पंजाब