आईपीएल 2018 में शनिवार को दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गए मैच में दिल्ली के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने एक ऐसा कैच लिया जो शायद क्रिकेट इतिहास का सबसे शानदार कैच बन गया. यह कैच बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली का था. छक्के की तरफ जाती इस गेंद को बोल्ट ने कुछ इस अंदाज में लपका कि कोहली भी अचम्भे में पड़ गए. सिर्फ विराट ही नहीं, मैदान पर बैठे दर्शक भी कैच आश्चर्य में आ गए कि कोई ऐसा भी कैच पकड़ सकता है.
दरअसल 11वां ओवर लेकर आए हर्षल पटेल की गेंद पर एक ऐसा शॉट खेला जो सीधा छक्के की ओर जा रहा था लेकिन ट्रेंट बोल्ट ने इस गेंद को हवा में उछल कर पकड़ लिया. वह बॉल के साथ बाउंड्री लाइन से कुछ इंच दूरी पर गिरे. खुद विराट कोहली भी कैच को हैरानी से देखते नजर आए. पहले तो विराट कोहली को भी यही लगा कि गेंद बाउण्ड्री लाइन के बाहर सिक्स के लिए चली गई. लेकिन फाइन लेग बाउंड्री पर खड़े ट्रेंट बोल्ट ने लाजवाब अंदाज में कैच लपक लिया.
विराट के साथ साथ दर्शक भी हैरान ओर चकित थे कि ऐसा कैच कैसे लिया जा सकता है. फिल्ड अंपायर ने भी इस कैच को कंफर्म करने के लिए थर्ड अंपायर का सहारा लिया. उधर थर्ड अंपायर ने कैच के कई रीप्ले देखने के बाद विराट कोहली को आउट करार दिया. बोल्ट के इस कैच को आईपीएल इतिहास का सबसे बेहतरीन कैच बताया जा रहा है.
IPL 2018: गंभीर के नाम दर्ज है कुछ ऐसे रिकॉर्ड जो कोई नहीं तोड़ सका
IPL 2018: हैदराबाद ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी