आईपीएल के 11वें सीजन में आज खेले जा रहे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 153 रन बना लिए है. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. चेन्नई की टीम आज अपने 'नए घर' पुणे में पहला मैच खेलने उतरी है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेल रही चेन्नई की टीम में इस मैच के लिए दो बदलाव किये गए है. धोनी ने अपनी टीम में कर्ण शर्मा और सुरेश रैना को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है. वहीं रहाणे ने भी अपनी टीम में दो बदलाव किये है. राजस्थान रॉयल्स में हेनरिक क्लासेन और स्टुअर्ट बिन्नी को शामिल किया गया है.
इस प्रकार है टीमें :
चेन्नई सुपर किंग्स- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान एवं विकेटकीपर), शेन वाटसन, अंबाति रायडु, सुरेश रैना, सेम बिलिंग्स, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चहर, कर्ण शर्मा, शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर.
राजस्थान रॉयल्स- अजिंक्य रहाणे (कप्तान), संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, हेनरिक क्लासेन, जॉस बटलर (विकेटकीपर), स्टुअर्ट बिन्नी, के गौतम, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, बेन लॉगिन.
IPL 2018 LIVE CSK vs RR : सुपरकिंग्स के सामने पहले गेंदबाजी करेंगे रॉयल्स
मोंटे कार्लो मास्टर्स: शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए क्वार्टर फाइनल में नडाल
IPL 2018: गौतम गंभीर के नाम है आईपीएल का ये धाकड़ रिकॉर्ड