चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी 36 साल की उम्र भी कितने फिट और फुर्तीले हैं इस बात का उदाहरण वह कई बार दे चुके हैं और अब इन सभी के बीच उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। जी दरअसल यह वीडियो आरसीबी और सीएसके के बीच खेले गए मैच का है। आप सभी को बता दें कि इस मुकाबले में आरसीबी पहले बल्लेबाजी करने उतरी इस दौरान टीम के लिए विराट कोहली और क्विंटन डी कॉक ओपनिंग करने आए। वहीं आरसीबी की बल्लेबाजी के समय धोनी ने शानदार फील्डिंग दिखाई।
।@ChennaiIPL This is why Dhoni is extraordinary। Running with pads and gear @ 22 KMPH and he is 36 years old। Insane ! #CSK #CSKvsRCB #ThalaDhoni pic।twitter।com/0PU7e4nPGo
— #Corona Nirbhar (@tsu_darshan) April 26, 2018
जी दरअसल वह एक चौका रोकने के लिए बाउंड्री तक भागकर गए और वहां से बहुत ही तेजी के साथ थ्रो फेंका। जी दरअसल टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी के लिए कोहली और डी कॉक ओपनिंग करने आए और इस दौरान कोहली 18 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं इसके बाद एबी डिविलियर्स बल्लेबाजी करने आए। इसी बीच एक ओवर में डी कॉक ने एक शॉट को विकेटकीपर के पीछे मार दिया और यह काफी ऊंचा शॉट देखने से लग रहा था कि चौका होगा, लेकिन इसी दौरान धोनी बहुत ही फुर्ती के साथ गेंद की तरफ भागे और बाउंड्री से ठीक पहले ही गेंद को रोक दिया। वहीं इसके तुरंत बाद काफी तेजी से गेंद को विकेट की ओर फेंका।
धोनी ने करीब 28 मीटर के डिस्टेंस को महज 6।12 सेकेंड में कवर कर लिया। आपको बता दें कि इस दौरान उनकी अधिकतम स्पीड 22 किलोमीटर प्रतिघंटे रही। इसको लोगों ने चीते की रफ़्तार बताते हुए धोनी की तुलना चीते से कर दी। आप सभी को बता दें कि यह मामला 2018 का है लेकिन इस समय यह वीडियो सुर्ख़ियों में बना हुआ है।
इस बॉलीवुड अदाकारा को डेट कर रहे है लिएंडर पेस
Pak VS Aus: बैटिंग करते हुए अचानक क्या हुआ कि आगबबूला हो गए स्टीव स्मिथ ? देखें Video