आईपीएल सीजन 2018 के महासंग्राम आगाज 7 अप्रैल से शुरू हो गया. सीजन का पहला मुकाबला बिलकुल वैसा ही रहा जैसा करोड़ों दर्शकों को चाहिए था. चेन्नई सुपर किंग्स आैर गत चैंपियन मुंबई इंडियंस के बीच हुए इस पहले मुलाबले में डीआरएस का पहला शिकार मुंबई के ओपनर इविन लुईस हुए आैर इसी के साथ रिकाॅर्ड्स बनना शुरू हो गए. वहीं अगर बात की जाए इस आईपीएल में सबसे पहले चाैका आैर छक्का लगाने वाले बल्लेबाज की तो वह कोई आैर नहीं बल्कि मुंबई इंडियंस के ही बल्लेबाज हैं.
पहला चाैका
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से इस सीजन का पहला चाैका देखने को मिला. टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई मुंबई के लिए ओपनिंग करने रोहित आैर लुईस ने शुरुआत अच्छी दी. रोहित ने चेन्नई के लिए पहला ओवर करने आए दिपक चाहर की तीसरी गेंद पर रोहित के बल्ले से सीजन का पहला चाैका निकला.
रोहित ने ही जड़ा पहला छक्का
सीजन के पहले छक्के की बात करें तो वो भी रोहित के ही बल्ले से निकला. मैच का चाैथा ओवर शेन वाॅटसन फेंकने आए. उनके ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित ने छक्का जड़ा, जो सीजन 2018 का पहला छक्का रहा.
IPL2018LIVE : जानिए किन खिलाड़ियों ने बनाया पहले मैच को खास
IPL2018LIVE: जीत के बावजूद चेन्नई को लगा बड़ा झटका
IPL2018: कई दिनों तक याद की जाएगी ब्रावो की ये तूफानी पारी