आईपीएल सीजन 11 में राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले जा रहे 40 वें मुकाबले में 159 रन का पीछा करते हुए पंजाब की टीम संकट में है. उसके 6 बल्लेबाज पवैलियन लौट चुके हैं और लक्ष्य अभी बहुत दूर है. क्रिस गेल, आर अश्विन, करुण नायर, अक्षदीप नाथ, मनोज तिवारी और अक्षर पटेल ज्यादा लम्बी पारी खेलने में नाकाम रहे. 17 ओवरों के बाद पंजाब का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर पर 109 रन है. इस दौरान के एल राहुल ने अपना अर्द्धशतक पूरा किया.
क्रीज पर केएल राहुल (58) और मार्कस स्टोइनिस (5) टिके हुए है.इससे पहले इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए. राजस्थान के लिए जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 82 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 58 गेंदों का सामना किया और नौ चौकों के साथ एक छक्का लगाया.
उनके अलावा संजू सैमसन ही कुछ बेहतर कर सके. उन्होंने 22 रनों की पारी खेली. पंजाब के लिए एंड्रयू टाई ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. मुजीब उर रहमान को दो और मार्कस स्टोइनिस को एक सफलता मिली.
IPL 2018 LIVE: मामूली लक्ष्य का पीछा कर रही पंजाब ने गवाएं चार विकेट
IPL 2018 LIVE: राजस्थान ने पंजाब को दिया 159 रनों का मामूली लक्ष्य
IPL 2018: राजस्थान को बड़े शॉट्स की दरकार, बटलर 50 के पार