बैंगलोर : सलामी विस्फोटक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (56 गेंदों में 114 रन) और डेविड वॉर्नर (55 गेंदों में 100 रन) के शतकों के बूते हैदराबाद ने इंडियन टी-20 लीग के 11वें मुकाबले में बैंगलोर को 118 रन के विशाल अंतर से हराया। हैदराबाद के 231/2 के जवाब में बैंगलोर की पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर समय नहीं गुजार सका।
यह खिलाड़ी है भारत का पहला वनडे कप्तान, कप्तानी की विदेशों में भी थी धाक
ऐसा रहा पूरा मुकाबला
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हैदराबाद की यह तीन मैच में दूसरी जीत है। कोलकाता से उसे हार मिली तो राजस्थान को हैदराबाद ने हार का स्वाद चखाया था। दूसरी ओर यह बैंगलोर की हैट्रिक हार है। बैंगलोर पहले मैच में चेन्नई के खिलाफ 70 रन पर आउट हो गई था जबकि मुंबई के खिलाफ वह 187 रन का लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रही थी। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर को मोहम्मद नबी ने पारी के दूसरे ओवर में तगड़ा झटका दिया।
श्रीकांत ने किया इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश
नहीं चल पाया बैंगलोर का कोई भी बल्लेबाज
जानकारी के मुताबिक अपने अगले ओवर की पहली गेंद पर नबी ने शिमरोन हेटमायर (9) को स्टंपिंग आउट कराया। इसी ओवर की चौथी गेंद पर नबी ने एबी डीविलियर्स (1) को क्लीन बोल्ड करके आरसीबी खेमे की चिंता बढ़ा दी। टीम इन झटकों से उबरी ही नहीं थी कि तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने सातवें ओवर में बैंगलोर को दो करारे झटके दिए। उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर कप्तान विराट कोहली (3) को शॉर्ट कवर्स में वॉर्नर के हाथों कैच आउट कराया।
शतक से चूके पर फिर भी आईपीएल के इतिहास में दर्ज हुआ पृथ्वी शॉ का नाम
मुंबई के खिलाफ मिली शानदार जीत पर मयंक अग्रवाल ने कही ऐसी बात
सुल्तान अजलान शाह कप : फाइनल मुकाबले में भारत को मिली दक्षिण कोरिया से हार