अबू धाबी: 2 बार की चैम्पियन रह चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स को अब आने वाले (IPL) के दौरान कुछ मैच गोधूलि में ही खेलने पड़ सकते हैं. वहीँ इस चुनौती से निपटने के लिए टीम इस समय संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के हालात का आदी बनने के लिए जुट गई है. जी हाँ, दरअसल ज्यादातर मैच स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजे शुरू होंगे, उस समय सूरज की रोशनी भी होगी और अंधेरा होना भी आरम्भ हो जाएगा. इस वजह से खेल पर असर पड़ना लाजमी है और केकेआर के सहायक कोच अभिषेक नायर का कहना है कि टीम सुनिश्चित करना चाहती है कि खिलाड़ी इस चुनौती के लिए तैयार रहें.
Did you remember to stretch today? @rinkusingh235 @NitishRana_27@RealShubmanGill @siddhesshlad#IPL2020 #KKR #AbuDhabi pic.twitter.com/vX4V6iSGHL
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) September 2, 2020
जी दरअसल हाल ही में नायर ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा, ‘हमारे काफी मैच शाम के हैं. इसलिए हम इसे ध्यान में रख रहे हैं कि यहां मैच 6 बजे शुरू होंगे. हमें गोधूलि में खेलना होगा जो क्रिकेट में काफी मुश्किल होता है क्योंकि इसमें छाया होती है और आप गेंद को अलग तरह से देखते हो.’ इसके आलावा उन्होंने कहा, ‘इसलिए हम दोनों परिस्थितियों- दोपहर और शाम का आदी होने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ दिन के मैच भी होंगे. हम जानते हैं कि यहां तापमान काफी ज्यादा होता है जो 40 से 44 डिग्री तक चला जाता है.’
आप सभी को बता दें कि शाम में खुले मैदान में हवा चलने से गेंद थोड़ा मूव करती है और ऐसा होने पर खिलाड़ियों को इन परिस्थितियों से सांमजस्य बिठाना होगा. इसके आलावा नायर ने यह भी कहा कि, ‘हम परिस्थितियों के आदी हो रहे हैं. यह बहुत ही अलग है. काफी खिलाड़ी यहां नहीं खेले हैं. इसलिए उनके लिए अनुकूलित होना और दिन के अलग समय में खेलना कैसा होता है, जानना जरूरी है.’
वरिष्ठ परियोजना सहयोगी के पदों पर जॉब ओपनिंग, जानें क्या है लास्ट डेट