नई दिल्ली: महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने शनिवार (20 मई) को दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 77 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. इस प्रकार चेन्नई ने IPL प्लेऑफ में जगह बना ली है. जहां उसका सामना हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटन्स (GT) से मंगलवार (23 मई) को होने वाला है. हालाँकि, चेन्नई और दिल्ली के इस मैच के बाद महेंद्र सिंह और रवींद्र जड़ेजा के बीच तनातनी का वीडियो सामने आया है.
— A (@cricketvf) May 20, 2023
वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई है. यह वाकया 20 मई को चेन्नई के खिलाफ हुए मुकाबले के बाद का है. जब मैच समाप्त होने के बाद सभी प्लेयर्स वापस लौट रहे थे. हालांकि, इन दोनों ही खिलाड़ियों में किस बात को लेकर टकराव दिखा, इसका डिटेल सामने नहीं आया है. सोशल मीडिया पर इस घटना के कई वीडियो वायरल हुए हैं. वीडियो देख ऐसा लग रहा है कि जडेजा किसी बात से नाराज़ हैं. वहीं कैप्टन कूल धोनी उन्हें कुछ समझाने का प्रयास कर रहे हैं. इस दौरान धोनी जडेजा के कंधे पर हाथ भी रखते हैं. इसके बाद दोनों में बातचीत सामान्य लगने लगती है.
A terrific victory in Delhi for the @ChennaiIPL ????
— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2023
They confirm their qualification to the #TATAIPL 2023 Playoffs ????
Scorecard ▶️ https://t.co/ESWjX1m8WD #TATAIPL | #DCvCSK pic.twitter.com/OOyfgTTqwu
बता दें कि, इस मुकाबले में जडेजा का गेंदबाजी से प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा और उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 50 रन दे दिए. जडेजा को एक ही विकेट मिला. वहीं बैटिंग में जडेजा ने 7 गेंदों पर 20 रन कूट दिए. इस तरह चेन्नई ने दिल्ली के खिलाफ 223 रनों का पहाड़नुमा स्कोर खड़ा कर दिया और 77 रनों से मुकाबला जीत लिया.
WTC Final: रिकी पोंटिंग बोले- विराट कोहली के विकेट पर होगी हर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ की नज़रें
IPL 2023: किंग कोहली की ऐतिहासिक सेंचुरी, हैदराबाद को हराने के साथ ही बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड !
IPL 2023: मुंबई इंडियंस की हार के बाद सूर्यकुमार यादव पर भड़के सहवाग, जमकर लगाई क्लास