हैदराबादः आईपीएल की टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व उपकप्तान ब्रैड हैडिन को सहायक कोच बनाया है। टीम ने इस बात की जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है। ब्रैड हैडिन 2015 विशव कप विजेता टीम के हिस्सा रहे हैं। वह सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस के साथ काम करेंगे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज हैडिन इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच भी रह चुके हैं। वर्ष 2016 में ब्रैड हैडिन ऑस्ट्रेलिया ए टीम के सहायक कोच भी रह चुके हैं।
तब ऑस्ट्रेलिया ए टीम ने इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ मैचों में भाग लिया था। ट्विटर पर इस बदलाव का ऐलान करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने कहा कि हम बतौर सहायक कोच सनराइजर्स हैदराबाद में ब्रैड हैडिन का स्वागत करते हैं। 41 वर्षीय हैडिन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2001 से 2015 के बीच 66 टेस्ट, 126 वनडे और 34 टी-20 मुकाबले खेले हैं।
उनके नाम 6790 अंतरराष्ट्रीय रन दर्ज हैं। इससे पहले, सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्रेवर बेलिस को मुख्य कोच नियुक्त किया था। टीम ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी की जगह बेलिस को कोच बनाया है। आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन आईपीएल के पिछले सत्र में काफी अच्छा रहा था। यह टीम इस सीजन में चौथे नंबर पर रही थी। उसे एलिमिनेटर में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। ट्रेवर बेलिस की कोचिंग में ही इंग्लैंड ने पहली बार वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किया था।
कश्मीर मुद्दे पर शोएब अख्तर के बदले सुर, दिया यह बयान
IPL स्पॉट फिक्सिंग मामला: BCCI ने श्रीसंत को दी बड़ी राहत, हटाया गया आजीवन प्रतिबन्ध
इस राज्य की आधी टीम कप्तान समेत लापता