भरतपुर. आईपीएल के शुरू होते ही सट्टेबाज ने अपने काम में लग गए है. राजस्थान पुलिस ने इस क्रम में आईपीएल मैच सट्टेबाजी के आरोप में 6 लोगो को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से काफी सामान भी जब्त किया गया है. राजस्थान के भरतपुर पुलिस के अनुसार, उन्हें ख़ुफ़िया सूत्रों से जानकारी मिली कि जुरहा पीएस क्षेत्र में सट्टा खिलाए जाने की सूचना मिली थी. जब इस मामले में जाँच की गई तो खबर पुख्ता निकली.
इसके बाद पुलिस ने सट्टेबाजी से जुड़े 6 लोगो को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 34 हजार रुपए कैश, कई मोबाईल, लैपटॉप और एलसीडी बरामद की है. इस सम्बन्ध में सर्किल अफसर रायसिंह बेनीवाल ने बताया कि आरोपी गुजरात लॉयन और कोलकाता नाइट राइडर टीम के बीच होने वाले मैच में सट्टा लगवा रहे थे.
पुलिस गिरफ्तार हुए सट्टेबाजों से पूछताछ कर रही है, यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सट्टेबाजी के इस गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं. वहीं पुलिस की एक टीम इनके क्रिकेट कनेक्शन की भी जांच कर रही है.
ये भी पढ़े
मोस्टवांटेड गैंगस्टर का कैथल पुलिस ने किया एनकाउंटर
कैराना में मुठभेड़ के बाद अपराधी हुआ गिरफ्तार
पूजा घर में दीवार बनवा कर चुनवाई शराब