IPL 2017 Updates : आईपीएल जल्द ही शुरू होने वाला है. जिसके बाद देश भर में क्रिकेट का रोमांच चरम पर होगा . हर साल आयोजित होने वाले इस क्रिकेट महाकुम्भ में कई टीमें अपना जोहर दिखती है. लेकिन अंत में जीत उसी की होती है जो सबसे बेस्ट होती है. 2008 से लेकर अब तक कुल आईपीएल के 9 सीजन खेले जा चुके है.
जिसमे अलग-अलग टीमो ने जीत दर्ज की है. इनमे सबसे ज्यादा आईपीएल टाइटल चेन्नई सुपर किंग और मुम्बई इंडियंस से संयुक्त रूप से दो-दो बार आईपीएल ख़िताब अपने नाम किया है. इसी सिलसिले में आईये आपको बताते है किस साल कोनसी टीम ने जीत था आईपीएल ख़िताब -
IPL Title Winning Teams of All Sessions :
2008 : Rajasthan Royals (runners up = Chennai Super Kings)
2009 : Deccan Chargers (runners up = Royal Challengers Bangalore)
2010 : Chennai Super Kings (runners up = Mumbai Indians)
2011 : Chennai Super Kings (runners up = Royal Challengers Bangalore)
2012 : Kolkata Knight Riders (runners up = Chennai Super Kings)
2013 : Mumbai Indians (runners up = Chennai Super Kings)
2014 : Kolkata Knight Riders (runners up = Kings XI Punjab)
2015 : Mumbai Indians (runners up = Chennai Super Kings)
2016 : Sunrisers Hyderabad (runners up = Royal Challengers Bangalore)
ऐसी ही अन्य खबरों के लिए नीचे लिंक्स पर क्लिक करें :-
ये है आईपीएल टीमों के जीत-हार समीकरण
तस्वीरों में देखिये, आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी