कोल्लम: हाल में एक महिला आईपीएस आॅफिसर के लिए उस समय सम्मान और गर्व की बात हो गयी जब महिला आईपीएस आॅफिसर को उसके पति द्वारा जिले का चार्ज दिया गया. यह मामला कोल्लम का है जहा पर केरल की आईपीएस आॅफिसर अजीता बेगम को उनके ही पति सतीश बिनो ने कोल्लम शहर के कमिश्नर का चार्ज दिया. महिला आईपीएस आॅफिसर अजीता बेगम इस संयोग से बहुत खुश है.
अजिता के पति सतीश बिनो अब जिला पतनमतिट्टा के पुलिस प्रमुख बन गए हैं. अजिता का मानना है कि वह इस संयोग से बहुत खुश है और उनका मानना है कि एक ही जिले में पति से प्रभार संभालना आम बात नहीं है. अजिता और सतीश बिनो पांच साल से विवावहित है. आईपीएस दंपति के दो छोटे बच्चे हैं जिनमें एक बेटा और एक बेटी है.
अजीता अभी अपनी मैटरनटी लीव के बाद वापस लौटी है, जिसके बाद उन्होंने चार्ज लिया है. उन्होंने बताया 'हम एक ही बैच से हैं और प्रशिक्षण के दौरान भी पुरुष और महिला के बीच कभी कोई अंतर नहीं था. हमें समान प्रशिक्षण मिला है और एक समान काम करते हैं.
योगी सरकार ने फिर किए 38 IPS ऑफिसर के ट्रांसफर
गाजियाबाद में आईपीएस अफसर के पिता की संदिग्ध मौत
कश्मीर में महिला प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए सेना में होगी महिलाओं की भर्ती
महिला स्वसहायता समूह होंगे प्रधानमंत्री ग्रामीण परिवार योजना में शामिल