ईरान : अब ईरान ने 15 अमेरिकी कंपनियों पर प्रतिबन्ध लगा दिया है.हालांकि ऐसा लगता है कि यह पाबन्दी प्रतीकात्मक है, क्योंकि कंपनियों के बारे में तत्काल ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि वे ईरान में कहां व्यापार करती हैं.
बता दें कि ईरान ने इन कंपनियों पर आतंकवाद का समर्थन करने, दमन और फिलीस्तीन की जमीन पर इजरायल के कब्जे का समर्थन करने का आरोप लगाकर प्रतिबन्ध लगाया गया है.ईरान की सरकारी संवाद समिति ने विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान के हवाले से बताया कि पाबंदी लगी कंपनियों को ईरानी कंपनियों के साथ कोई समझौता नहीं कर सकेगी और पूर्व एवं वर्तमान निदेशक वीजा के लिए पात्र नहीं होगी.
खास बात यह है कि इस सूची में शामिल कंपनियों की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है. इन कंपनियों में आईटीटी कॉर्प, मिसाइल निर्माता रेथियोन को और युनाइटेड टेक्नोलॉजीज कॉर्प डेन्वर्स रीमैक्स होल्डिंग्स इंक शामिल हैं.इस प्रतिबन्ध के बारे में जो भी स्थिति होगी जल्द ही सामने आएगी.
यह भी देखें
ईरान: घर में पटाखे बनाते समय हुआ धमाका, 7 की मौत
नास्त्रेदमस ने जिस शख्स के बारे में भविष्यवाणी की थी, वो PM मोदी है : सोमैया