वॉशिंगटन: मिली जानकारी में पता चला है कि ईरान ने मीडियम रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल का परिक्षण कर लिया है. जिसमे इस मिसाइल ने लगभग 1000 किमी की दूरी तय की. बैलिस्टिक मिसाइल के परिक्षण की जानकारी अमेरिकी अधिकारियो द्वारा दी गयी है. जिसमे बताया गया है कि यह टेस्ट समनान के करीब से किया गया. जिसमे खोर्रामशहर मीडियम रेंज बैलिस्टिक मिसाइल में 600 मील जाने से पहले ही विस्फोट हो गया. वही इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने बैलिस्टिक मिसाइल परिक्षण को चिंताजनक बताया है.
ईरान के डिफेंस मिनिस्टर ब्रिगेडियर जनरल हुसैन दहकन से मिली जानकारी में बताया गया है कि ईरान इस मिसाइल का प्रोडक्शन सितंबर में शुरू करेगा. इस परिक्षण में मिसाइल ने लगभग 1000 किलोमीटर की दूरी तय की है. ईरान द्वारा आखिरी बार इस तरह का मिसाइल टेस्ट जुलाई 2016 में किया गया था, जिसके बाद हाल में किया गया है.
इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने बैलिस्टिक मिसाइल परिक्षण पर चिंता जताते हुए कहा कि वो अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प से ईरान के खिलाफ प्रतिबंध कड़े करने पर विचार के लिए कहेंगे.
2.20 करोड़ रूपए का घर सिर्फ 168 रूपए में बिका!
ट्रम्प की ब्रिटेन यात्रा को रोकने वाली ऑन लाइन याचिका पर हुए दस लाख दस्तखत
ट्रम्प की नीति का शिकार हुआ भारतीय, सुषमा से मांगी मदद