नागपुर : शहर में चल रहे विदर्भ और शेष भारत के बीच खेले जा रहे इरानी कप के चौथे दिन मैदान पर बड़ा हादसा होते-होते रह गया. यह हादसा खिलाड़ी को नहीं बल्कि अंपायर पर आया यह खतरा टल गया. मैच में अंपायरिंग कर रहे सीके नंदन इस दौरान घायल हो गए.
तुर्की के खिलाफ महिला कप खेलेगी भारत की सीनियर महिला फुटबॉल टीम
ऐसे हुआ पूरा हादसा
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना चौथे दिन के दूसरे सेशन में हुई. आदित्य सरवटे गेंदबाजी कर रहे थे. उनके ओवर की दूसरी गेंद पर शेष भारत के हनुमा विहारी ने डीप पर शॉट खेला. वह रन लेने के लिए दौरे. डीप पर मौजूद फील्डर ने गेंद पकड़कर सरवटे की ओर थ्रो. सरवटे के हाथों में पहुंचने से पहले वह अंपायर के सिर के पीछे वाले हिस्से में लगी और उन्हें चोट लग गई.
ईरानी कप : तीसरे दिन का खेल समाप्त, जानिए आज का स्कोर बोर्ड
खेल रहा लगातार जारी
जानकारी के लिए बता दें चोट लगते ही सीके नंदन मैदान पर बैठ गए और सरवटे, विहारी समेत सभी खिलाड़ी उनकी मदद के लिए आगे आए. अंपायर नितिन मेनन ने फीजियो को मैदान पर बुलाया और नंदन को बाहर ले जाने को कहा. इसके बावजूद सीके नंदन ने कुछ देर तक रुकने के बाद अंपारिंग जारी रखने का फैसला किया. हनुमा विहारी ने इसके आगे खेलना जारी रखा और ऐतिहासिक पारी खेली. शेष भारत की ओर से विहारी ने दूसरी पारी में नाबाद 180 रन की पारी खेली.
हीरो इंडियन सुपर लीग : रोमांचक मुकाबले में आज जमशेदपुर से भिड़ेगी एफसी पुणे
हीरो इंडियन सुपर लीग : केरला ब्लास्टर्स ने चेन्नइयन एफसी को दी करारी शिकस्त
प्रो वालीबाल लीग : आज रोमांचक मुकाबले में चेन्नई से भिड़ेगी मुम्बा