नई दिल्ली. अब आप चाहे तो घर बैठे बिना भुगतान किए ऑनलाइन रेल टिकट बुक करवा सकते है, किन्तु इसमें शर्त ये है कि घर पर टिकट डिलीवरी के समय आपको टिकट की राशि भुगतान करना होगा. इंडियन रेलवे कैटरिंग एन्ड टूरिज्म कार्पोरेशन यानि आईआरसीटीसी ने घोषणा की है कि 6 सौ शहरों में पे ऑन नामक सुविधा शुरू करेंगे. इस तरह की सुविधा लेने वालो को इसके लिए चार्ज भी देना होगा.
आईआरसीटीसी ऐसे लोगों के लिए इस सुविधा को शुरू करने जा रही है जो ऑनलाइन टिकट बुक तो करना चाहते है किन्तु पेमेंट नहीं करना चाहते. ई-कॉमर्स कंपनी की तर्ज पर उन लोगों के घर पर टिकट भेज कर टिकट की राशि कैश ली जाएगी. आईआरसीटीसी ने इसके लिए कुछ शर्ते भी रखी है ताकि किसी प्रकार की धोखाधड़ी न हो.
पे ऑन डिलीवरी सुविधा के लिए एक बार रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसमे पेन कार्ड और आधार कार्ड देना होगा. बता दे कि टिकट यात्रा से कम से कम पांच दिन पहले बुक कराना होगा. यदि टिकट की कुल राशि पांच हजार रूपये से कम है तो पैसेंजर को इसके लिए 90 रुपए का अतिरिक्त चार्ज का भुगतान करना होगा. फ़िलहाल यह सुविधा चार हजार पिन कोड वाले शहरों में लागू की गई है.
ये भी पढ़े
दिल्ली मेट्रो का बुधवार से बढ़ जाएगा किराया
दस फीसदी तक बढ़ सकता है रेल किराया
एफिल टावर से भी ऊँचा भारतीय रेलवे ब्रिज तोड़ेगा चीन का भी रिकार्ड