लखनऊ। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज़्म काॅर्पोरेशन द्वारा थाईलैंड व दुबई की यात्रा की व्यवस्था की जा रही है। इस दौरान पर्यटकों हेतु आईआरसीटीसी ने आकर्षक पैकेज तैयार करवाया है। रेलवे केटरिंग एंड टूरिज़्म डिपार्टमेंट के प्रमुख रीजनल मैनेजर अश्विनी श्रीवास्तव ने कहा कि दुबई व थाईलैंड हेतु अमौसी एयरपोर्ट से सीधी फ्लाईट उपलब्ध होगी। क्षेत्र में घूमने हेतु वातानुकूलित व लग्ज़री बसों का प्रबंध किया जाएगा।
थाईलैंड हेतु 27 अक्टूबर को वे टूर के लिए रवाना हुए। मिली जानकारी के अनुसार 5 रातों के टूर में यात्रियों को अलकजार शो, कोरल आईलैंड, जेम्स गैलरी, बैंकाॅक में स्थानीय मंदिरों के दर्शन, सफारी वल्र्ड मरीन पार्क की सैर करवाई जाएगी।
पर्यटकों को सिंगल रूम हेतु करीब 48 हजार रूपए व डबल रूम के लिए 42 हजार 500 रूपए प्रतिव्यक्ति के अनुसार वहन करने होंगे। बुकिंग हेतु विभिन्न स्थानों के नंबर अलग अलग दिए गए हैं। साथ ही आईआरसीटीसी की बेवसाईट के माध्मय से बुकिंग की जा सकती है। यह बुकिंग थाईलैंड और दुबई के लिए की जा सकती है।
दिल्ली में हुआ रेल हादसा, बच गई जान!
सेंट्रल रेलवे ने MS/MD कैंडिडेट के लिए जारी किया नौकरी का नोटिफिकेशन
ट्रैन के शौचालय से बरामद हुई देशी और विदेशी शराब
सोनभद्र में शक्तिपुंज एक्सप्रेस के 7 डिब्बे पटरी से उत
श्रीलंका मैच के लिए गए भारतीय क्रिकेटर की डूबने से मौत, जानें कैसे?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम में जगह बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों के नाम