देहरादून : शहर के समीप राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच शनिवार को दूसरा टी-20 मुकाबला शाम साढ़े छह बजे से खेला जाएगा। तीन मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में गुरूवार को अफगानिस्तान ने आयरलैंड को पांच विकेट से हराया था। जिससे अफगानिस्तान 1-0 की बढ़त लिए हुए है।
चोट के बाद मैदान पर उतरे रोबिन उथप्पा ने अपनी स्तिथि के लिए कही महत्वपूर्ण बात
जमकर किया दोनों टीमों ने अभ्यास
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दोनों टीम के खिलाड़ियों ने स्टेडियम में घंटों अभ्यास किया। इसमें आयरलैंड की टीम ने दोपहर दो से पांच और अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने शाम पांच से आठ बजे तक स्टेडियम की लाइट में प्रैक्टिस की। इस दौरान खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी का अभ्यास किया। साथ ही रनिंग और स्ट्रेचिंग में खिलाड़ियों ने काफी प्रैक्टिस की। शनिवार को टीम आयरलैंड सीरीज में बराबरी करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
अंडर-19 क्रिकेट मुकाबले में भारत ने दी द. अफ्रीका को करारी शिकस्त
इस प्रकार है दोनों टीमें
आयरलैंड : पॉल स्टीयरलिंग कप्तान, एंड्रयू बलबिरने, जॉर्ज हेनरी डॉकरेल, एंड्रयू रॉबर्ट मैक्ब्रीन, केविन ओब्रिन, स्टुअर्ट पोयंटर, बॉयड रंकिन, सिमरनजीत सिंह, लॉरकन जॉन टकर, जेम्स शैनन, स्टुअर्ट रॉबर्ट थॉम्सन, पीटर चैस और हैरी टॉम टेक्टर।
अफगानिस्तान : असगर अफगान कप्तान, उस्मान घनी, नजीब ताराकाइ, हजरतुल्लाह जजाई, समीउल्लाह शेनवारी, मोहम्मद नबी, शफिकुल्लाह शफाक, नजीबुल्लाह जादरान, राशिद खान, करीम जनात, फरीद मलिक, सैयद शिरजाद, जिया उर रहमान, जहीर खान, मुजीब उर रहमान और शराफुद्दीन अशरफा।
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने हासिल की शानदार जीत
प्रो वॉलीवॉल लीग : ऑल स्टार्स ब्ल्यू ने एक्जीबिशन मैच में ऑल स्टार येलो को दी शिकस्त