सोमवार को आयरलैंड के प्रधानमंत्री लियो वराडकर नया साल मनाने के लिए गोवा पहुंच गए.लियो वराडकर के पिता डॉ. अशोक वराडकर महाराष्ट्र में सिंधुदुर्ग जिले के वराड गांव के रहने वाले थे और 1960 के आसपास ब्रिटेन चले गए थे.
पीएम मोदी के आवास के पास घटी दुर्घटना, जानिए क्या है मामला
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लियो वराडकर भारत की निजी यात्रा पर हैं और उत्तरी गोवा जिले के प्लश रिजॉर्ट में ठहरे हैं. लिहाजा रिजॉर्ट के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि निजी यात्रा होने की वजह से आयरलैंड के प्रधानमंत्री के लिए किसी सरकारी कार्यक्रम के आयोजन की योजना नहीं है. वह अपने परिवार के साथ एक जनवरी तक गोवा में रहेंगे. उसी दिन दोपहर में वह आयरलैंड लौट जाएंगे.
बढ़ रही 'ड्रेगन' की ताकत, हिन्द महासागर में उतारे दो एयरक्राफ्ट
इस मामले को लेकर आयरलैंड में जन्मी ब्रिटिश नागरिक डेनियल मैक्लॉघलिन (28) की मां एंद्रिया ब्रेन्निगन ने लियो वराडकर को ट्वीट किया है. डेनियल की 2017 में गोवा में दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी. इस मामले में एक स्थानीय युवक विकट भगत को गिरफ्तार किया गया था. एंद्रिया ने अपने ट्वीट में लिखा, 'गोवा में नया साल मनाने के दौरान आयरलैंड के प्रधानमंत्री को आयरिश नागरिक डेनियल मैक्लॉघलिन के दुष्कर्म और हत्या मामले पर भी बात करनी चाहिए. फास्ट ट्रैक होने के बावजूद आखिरकार मामले की सुनवाई इतनी धीमी क्यों चल रही है. अगर वह इस बारे में कुछ नहीं करते हैं तो यह बेहद शर्मनाक है.
तमिल लेखक ने की चौकाने वाली टिप्पणी,कहा-मुस्लिमों ने अब तक प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की हत्या.
जनरल बिपिन रावत के CDS बनने पर US ने दी बधाई, अमेरिकी राजदूत ने शेयर की पुरानी तस्वीर
प्रियंका गांधी की सुरक्षा में चूक को लेकर CRPF ने दिया बड़ा बयान