पूरी दुनिया में कोरोनावायरस ने हजारों लोगो की जान ले ली है. दुनियाभर के वैज्ञानिक इस घातक वायरस की दवा खोजने में लगे हुए है. ऐसे में हॉलीवुड एक्टर कीथ लॉरेंस मिडिलब्रूक कोरोना की फर्जी दवाई बेचते हुए गिरफ्तार हुए हैं. कीथ हिट एक्शन फिल्म ‘आयरन मैन 2’ में दिखाई दे चुके हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर पर Quantum Prevention CV Inc. नामक कंपनी के लिए फर्जी तरीके से निवेशकों को जोड़ने के आरोप हैं. कीथ को 25 मार्च को लॉस एंजेलिस में एफबीआई ने एक खूफिया ऑपरेशन कर गिरफ्तार किया था. एफबीआई ने अंडरकवर एजेंट को निवेशक के रूप में कीथ के सामने भेजा और दवाई के पैकेट साथ पकड़ा था.
Southland Man Arrested on Federal Charges Alleging Fraudulent Investment Scheme Featuring Bogus Claims of COVID-19 Cure: Keith Lawrence Middlebrook of southern California was arrested on a federal fraud charge related to the coronavirus. https://t.co/gkHN3rgRmz
— FBI Los Angeles (@FBILosAngeles) March 27, 2020
एक्टर ने बताया है कि, बॉस्केटबॉल स्टार इरविन जॉनसन कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में से हैं. हालांकि इरविन ने जांच अधिकारियों को साफ किया है कि उनका कीथ की कंपनी से कोई लेना देना नहीं है. वहीं, यूएस अटॉर्नी निक हैना ने लोगों से इस तरह की धोखाधड़ी से बचने की अपील की है.
जबलपुर में कोरोना मरीज की संख्या बढ़ी, पाए गए दो और पॉजिटिव
भोपाल की इस कॉलोनी के 500 से ज्यादा लोगों को किया गया क्वारेंटाइन