बॉलीवुड के जाने माने एक्टर इरफान खान 54 साल की उम्र में इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं। इसके साथ ही इरफान खान के देहांत के बाद बॉलीवुड कलाकार और फैंस उनको श्रद्धांजली देने में जुट गए है। वहीं हर कोई इरफान खान के इंतकाल की खबर से हैरान है। वहीं बॉलीवुड के अलावा टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे इरफान खान और उनके शानदार अभिनय को याद कर रहे हैं। इसके साथ ही सिद्धार्थ शुक्ला , रश्मि देसाई, गौहर खान और कुशाल टंडन जैसे सितारों ने सोशल मीडिया पर इरफान खान को विदाई दी है।
इसके साथ ही सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'मुझे इस बात का यकीन नहीं हो रहा है कि इरफान खान अब हमारे बीच नहीं रहे। वहीं हमने एक शानदार एक्टर को खो दिया है। वहीं जिंदगी में कब क्या हो जाए किसी को पता नहीं चलता। भगवान उनकी आत्मा को शांति पहुंचाएं। वहीं गौहर खान ने लिखा है, 'खुश रहने के लिए जिंदगी बहुत छोटी पड़ जाती है। अल्लाह आपकी रूह को सूकून पहुंचाए।इसके साथ ही इरफान खान आप बहुत जल्द ही दुनिया को अलविदा कह गए हैं। वहीं रमजान के पाक महीने में इस तरह जाना उल्लाह की मेहरबानी है। मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं और ये खबर सुनकर मेरा दिल टूट गया है|
आपकी जानकारी के लिए बता दें की राजीव खंडेलवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आपके टैलेंट के सलाम, आपकी इस लड़ाई को सलाम, आपके काम के जरिए आप हमेशा जिंदा रहेंगे’। इसके साथ ही आरती सिंह ने इंस्टाग्राम पर इरफान की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘सर आप बहुत जल्दी चले गए...आपका काम, आपकी आपने काम के प्रति ईमानदारी को सलाम.. बहुत बड़ा नुकसान। आपके एक्सप्रेशन को रिवाइंड कर के देखा की कुछ सीखने को मिल जाए। वहीं आपको बहुत मिस करेंगे। ऊपरवाला आपके परिवार को ताकत दे’।
It was an honour meeting him,knowing him, working with him, being around him and seeing how he does what he does so effortlessly. I wish I could have more of him, we could have more of him. Will miss #IrrfanKhan sir , the man, the talent, the LEGEND. RIP pic.twitter.com/WulBXon43d
— kiku sharda (@kikusharda) April 29, 2020
A salute to your talent. A salute to your fight. You will continue to live in your work. #IrrfanKhan
— Rajeev Khandelwal (@RK1610IsMe) April 29, 2020
I mourn the passing of a great actor and a superior human being. Really really sad. RIP Irrfan Khan
— Ronit Bose Roy (@RonitBoseRoy) April 29, 2020
Shocked to hear the demise of Irrfan Khan.. that’s a tragic loss to the ‘Artistic World'! How unpredictable is life!
— Sidharth Shukla (@sidharth_shukla) April 29, 2020
Rest In Peace!!
Life is too short to be anything but happy ! #reminder ! May Allah grant u peace , #IrfanKhan gone too soon. In this holy month of Ramadan , may Allah have his mercy n choicest blessings on u ! #FanForever
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) April 29, 2020
शेमारू एंटरटेनमेंट लेकर आ रहा है नया फैमिली एंटरटेनमेन्ट चैनल, ‘शेमारू टीवी’
IISER TVM में रिसर्च सहयोगी के पदों पर निकाली भर्तियां, जाने क्या है आवेदन प्रक्रिया