अहमदाबाद: गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी पर बना पुल ढह जाने की वजह से 141 लोगों की जान चली गई है. अभी भी कुछ लोग के पानी में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है, जिनकी खोज में NDRF के बचावकर्मी लगे हुए हैं. सूत्र के अनुसार, गुजरात सरकार ने कहा है कि प्रशासन की पहली प्राथमिकता लोगों का बचाव करना है. दूसरी ओर, प्रशासन ने घटना की जांच भी आरम्भ कर दी है. सूत्र ने बताया कि प्रशासन बारीकी से हर एंगल की जांच कर रहा है. पुल ढहने के मामले में साजिश या फाउल प्ले के एंगल से भी छानबीन की जा रही है.
Yesterday, in a video, hundreds of people were seen on the bridge, jumping and running on it. The cable bridge was seen swaying vigorously. Today, it came crashing down, says Media Reports#Gujarat #Morbi #MorbiBridgeCollapse #MorbiBridge pic.twitter.com/yIHxBnAZs6
— M. Nuruddin (@nuristan97) October 30, 2022
सूत्र ने बताया है कि गुजरात प्रशासन द्वारा मोरबी पुल हादसा से पहले मिले एक वीडियो के माध्यम से कुछ विषय की जांच की जा रही है. सूत्र के अनुसार, प्रशासन यह देख रहा है कि ‘क्या एक साथ इतने अधिक लोग हर दिन पुल पर चढ़ते थे? यदि नहीं तो आज अचानक इतने लोग कैसे चढ़ गए? वीडियो में कुछ यंग लड़के पुल को संभालने वाले तार पर पैरों से जोर जोर से मार रहे हैं, वे कौन हैं?’ सूत्र ने जानकारी दी है कि 'प्रशासन देख रहा है कि कहीं इसके पीछे कोई सियासी साजिश या अन्य साजिश तो नहीं है.'
बता दें कि, सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि पुल पर भारी संख्या में लोग जमा हैं, जिनमें बड़ी संख्या युवा लड़कों की नज़र आ रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस प्रकार लड़के पुल को जोर-जोर से हिला रहे हैं और उसपर उछल-कूद कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट में वीडियो घटना से एक दिन पहले यानि शनिवार की बताई जा रही है.
बता दें कि, गुजरात के मच्छु नदी पर इस पुल का निर्माण सदियों पहले ब्रिटिश काल में हुआ था. रिपोर्ट के अनुसार, एक हफ्ते पहले ही सस्पेंशन ब्रिज के नाम से चर्चित इस पुल की मरम्मत की गई थी. रिपोर्ट में बताया गया है कि पुल पर बड़ी तादाद में लोगों को दौड़ लगाते और उसे लहराते भी देखा गया था. रविवार को घटना के वक़्त मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि पुल पर छठ पूजा और वीकेंड मनाने आए सैकड़ों लोग जमा थे. घटना से पहले पुल पर मौजूद लोगों की तादाद 500 तक बताई जा रही है.
महाराष्ट्र: अमरावती में दो मंजिला ईमारत ढही, 5 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल
इमरान खान की रैली में दुखद हादसा, इंटरव्यू लेने गई पत्रकार की कंटेनर से कुचलकर मौत
केजरीवाल सरकार की 'शराब नीति' से दिल्ली को हुआ 2500 करोड़ का नुकसान- RTI में खुलासा