मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया में एक और सीरीज जीत के सपने लेकर पहुंची टीम इंडिया पर इस समय सीरीज गंवाने का ख़तरा मंडरा रहा है. पहले टेस्ट में तो भारत ने शानदार जीत दर्ज की थी, लेकिन उसके बाद दो हार झेलने के कारण अब रोहित ब्रिगेड श्रृंखला में 2-1 से पिछड़ गई है. अगर भारत सिडनी में 3 जनवरी से खेला जाने वाला पांचवा और अंतिम मैच जीत भी लेता है, तो इससे सीरीज बराबरी पर समाप्त होगी और ट्रॉफी भारत के पास ही रहेगी, क्योंकि वो डिफेंडिंग चैंपियन है. लेकिन अगर भारत ये मैच हारा, तो सीरीज के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भी हारेगा.
ऐसे में इस अंतिम मुकाबले को अपने नाम करने के लिए भारत पूरी जान से लगा हुआ है, लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि, टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा बाहर बैठ सकते हैं. वहीं उनकी जगह एक बार फिर जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभालते हुए नजर आ सकते हैं. पहला टेस्ट भी टीम इंडिया बुमराह की कप्तानी में ही जीती थी. सूत्रों की मानें तो, शुभमन गिल प्लेइंग 11 में वापसी कर रहे हैं.
वहीं, अंतिम मुकाबले में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल सलामी जोड़ी के रूप में उतर सकते हैं. रोहित को इस मुकाबले में आराम देने की खबरें आ रही हैं, लेकिन उन्हें आराम दिया जा रहा है, या ख़राब फॉर्म के कारण बाहर किया जा रहा है, ये स्पष्ट नहीं है. सूत्रों का कहना है कि, रोहित ने हेड कोच गौतम गंभीर और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर को अपने इस फैसले के बारे में बता दिया है और उन्हें दोनों से सहमति भी मिल गई है. वैसे क्रिकेट के जानकार ये भी मान रहे हैं कि ये रोहित की अंतिम सीरीज हो सकती है, क्योंकि अश्विन ने भी बीच सीरीज में सन्यास का ऐलान कर सबको चौंका दिया है. रोहित और अश्विन ने साथ-साथ काफी क्रिकेट खेली है और बीते कुछ समय से रोहित भी कुछ ख़ास नहीं कर पा रहे हैं. बीते 9 टेस्ट मुकाबलों में उनका बैटिंग एवरेज 10.93 रहा है. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में उन्होंने केवल 6.2 की औसत से रन बनाए है.
मैच की पूर्व संध्या पर प्रैक्टिस के दौरान गंभीर और बुमराह लंबी बातचीत करते नज़र आए, इस दौरान रोहित भी कुछ समय के लिए नेट पर आए और साइड-आर्म गेंदबाजों के साथ बैटिंग प्रैक्टिस की. मगर वह प्रैक्टिस के लिए आने वाले अंतिम लोगों में शामिल थे, जैसा वो अमूमन करते नहीं हैं. इससे भी माना जा रहा है कि रोहित ये मुकाबला नहीं खेलने वाले हैं. साथ ही इस दौरान वो नियमित स्लिप प्रैक्टिस के दौरान भी नदारद रहे.
वहीं, टीम इंडिया को अब अगले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप साइकिल के लिए भी तैयारी करनी है, जिसमे शायह ही रोहित टीम में रह पाएं. यह टेस्ट टूर गर्मियों में इंग्लैंड के दौरे (जून 2025) से आरंभ होगा. वहीं इस बात की संभावना भी कम ही है कि भारत मौजूदा साइकिल में WTC फाइनल (11 जून लॉर्ड्स) में जगह बना पाएगा. इस संबंध में जब गंभीर से सवाल किया गया कि, रोहित को प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी या नहीं? तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. गंभीर ने सिर्फ इतना कहकर बात ख़त्म कर दी कि, रोहित के साथ सब ठीक है, लेकिन विकेट देखकर अंतिम एकादश का ऐलान किया जाएगा. अब देखना ये है कि ये बदलाव सिडनी टेस्ट में भारत की लाज बचा पाता है या नहीं ?
भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, देवदत्त पडिक्कल.