नई दिल्ली: भगवा रंग के कपड़ों में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की एक तस्वीर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक गैर-आधिकारिक पोस्टर पर अंकित की गई है. इस पोस्टर को दक्षिणपंक्षी रुझान वाले कुछ फ़ेसबुक पेज उपयोग कर रहे हैं. कुछ जगहों पर ये दावा भी किया गया है कि सचिन तेंदुलकर ने भाजपा के समर्थन की घोषणा की है. इस पोस्टर पर भाजपा के कमल का निशान भी है जिसपर 'सपोर्ट नमो' लिखा हुआ है. कमल का निशान भाजपा का चिह्न है और भगवा वस्त्रों को पार्टी प्रमोट करती रही है.
भारत बना दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता हुआ ई कॉमर्स मार्केट
कांग्रेस पार्टी ने साल 2012 में सचिन तेंदुलकर को मनोनीत राज्यसभा सांसद बनाया था. हालांकि संसद में बेहद कम अटेंडेंस के कारण उनकी काफ़ी आलोचना की गई थी. अब बात उस तस्वीर की जिसे इस पोस्टर पर छपी है. ये तस्वीर 24 अप्रैल 2015 की है और सचिन के 42वें जन्मदिन पर इसे लिया गया था.
खुशखबरी : लगातार दूसरे दिन गिरे सोने-चांदी के दाम, जानिए आज की कीमत
अपने जन्मदिन पर सचिन अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई में श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर गए थे और उन्होंने भगवा कुर्ता पहना हुआ था. सिद्धिविनायक मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट पर मंदिर के ट्रस्टी महेश मुदलियर और मंगेश शिंदे के साथ सचिन तेंदुलकर की अन्य तस्वीरों के साथ इस फ़ोटो को भी साझा किया गया था.
खबरें और भी:-
शेयर बाजार के लिए बेहतरीन रहा आज का दिन, आया जबरदस्त उछाल
पीएम मोदी को बड़ा झटका, पूर्व आर्थिक सलाहकार ने नोटबंदी को बताया क्रूर कदम
TCS ने रिलायंस को पछाड़ा, फिर बनी सबसे मूल्यवान कंपनी