कोच्ची: कांग्रेस के लोकसभा सांसद शशि थरूर ने आज रविवार (27 नवंबर) को कहा कि वह पार्टी की केरल यूनिट में किसी से खफा नहीं हैं और उन्हें किसी से बात करने में कोई आपत्ति नहीं है। थरूर ने आगे कहा कि, 'हम कोई बच्चों के स्कूल में नहीं पढ़ते, जो एक दूसरे से बात न करें।'
कोच्चि में अखिल भारतीय पेशेवर कांग्रेस के एक राज्य-स्तरीय सम्मेलन में प्रेस वालों से बात करते हुए, शशि थरूर ने कहा कि उन्होंने पार्टी में किसी के खिलाफ बात नहीं की है या इसके निर्देशों के विरुद्ध काम किया है। इसका कोई मतलब नहीं है। ऐसा विवाद क्यों खड़ा किया गया है। उन्होंने कहा है कि, 'मैं किसी से परेशान या खफा नहीं हूं। मैंने किसी को दोष या इल्जाम नहीं लगाया है। मेरी तरफ से कोई शिकायत या समस्या नहीं है। मुझे सभी को एक साथ देखने में कोई दिक्कत नहीं है और न ही मुझे किसी से बात करने में कोई आपत्ति है।'
यह पूछे जाने पर कि क्या वह राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता (LOP) वी डी सतीसन और केरल PCC के प्रमुख के सुधाकरन के साथ बात करेंगे। इस पर थरूर ने जवाब दिया कि उनकी तबियत सही नहीं है और वह वीडियो कांफ्रेंस के जरिए इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि 'यदि हम कार्यक्रम स्थल पर मिलते हैं तो देखेंगे। यदि वे मुझसे बात करते हैं, तो क्या मैं जवाब नहीं दूंगा? हम एक दूसरे से बात करने या बोलने से परहेज करने वाले स्कूली बच्चे नहीं हैं। मगर यदि हम एक ही वक़्त में एक ही जगह पर नहीं हैं, तो हम कैसे बात करेंगे?'
G-20 के अध्यक्ष बनने को लेकर PM मोदी ने मन की बात में कही ये बड़ी बात
भारत जोड़ो यात्रा: महू में बुलेट चलाते नज़र आए राहुल गांधी, जीतू पटवारी ने लगाई दौड़, Video
भारत जोड़ो या कांग्रेस तोड़ो ? राहुल की 'यात्रा' के बीच भाजपा में शामिल हुए 700 कांग्रेसी