नई दिल्ली : इस आईपीएल 10 कुछ ऐसे बहुत सी चीजे हुई है जिसे आईपीएल के फैंस कभी नहीं भूल सकते, वही इस बार तो कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर आप भी अपनी हसी नहीं रोक पाएंगे, दरअसल हुआ कुछ यूं कि मैदान में डेयरडेविल्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के बीच मैच शुरू होने से पहले, आईपीएल की कमेंटेटर एक खिलाडी से इंटरव्यू लेने पहुंची. लेकिन खिलाडी की ऊचाई इतनी ज़्यादा थी की कमेंटेटर को उनका इंटरव्यू लेने के लिए स्टूल की आवश्यकता पड़ी.
बताते चले मैच शुरू होने पहले कमेंटेटर और इंग्लैंड की पूर्व खिलाड़ी इशा गुहा(Isa Guha) दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाड़ी कार्लोस ब्रेथवेट का इंटरव्यू ले गई, तो उन्हें एक स्टूल कहा सहारा लेना पड़ा. बता दे आपको खिलाडी कार्लोस ब्रेथवेट काफी लंबे हैं, यही कारण था कि गुहा को अपनी सेंडिल उतार कर स्टूल पर खड़ा होना पड़ा.
वही गुहा का इंटरव्यू लेते हुए किसी ने फोटो क्लिक किया और उसे ट्विटर पर शेयर कर दिया. जिससे बाद यह फोटो खूब वायरल हो रही है. गुहा ने जिस खिलाडी का इंटरव्यू लिया था उसकी हाइट 6 फीट 4 इंच है,
आईपीएल 10: वानखेड़े में आज भिड़ेंगी SRH और MI, कप्तान रोहित शर्मा और मलिंगा का 100वा आईपीएल मैच
डालिये एक नजर, आज की 10 बड़ी खबरों पर
संजू के कहर से पुणे ढेर, 97 रनो से दिल्ली ने दर्ज की अपनी पहली जीत