बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस इशिता दत्ता अपनी एक्टिंग से इंडस्ट्री में अपना नाम कमा चुकी हैं. इशिता का आज अपना 29वां जन्मदिन मना रही हैं. उनका जन्म 26 अगस्त को हुआ था. आज हम उनके बारे में कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं.
इशिता काजन्म 26 अगस्त 1990 को झारखण्ड के जमशेदपुर में हुआ था. बंगाली बाला इशिता ने अपनी पढाई-लिखाई डी.बी.एम.एस स्कूल जमशेदपुर से की है.
इशिता ने मॉडलिंग में अपना करियर बनाने के लिए अपनी ग्रेजुशन की पढाई बीच में ही छोड दी थी.
एक्ट्रेस बनने के पहले उन्हें बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता की बहन के नाम से जाना जाता था.
मॉडलिंग के बाद उन्हें टीवी सिरियल में काम करने का मौका जिसके बाद उन्हें अच्छी खासी पहचान मिली.
आपको बता दें कि इशिता ने बॉलीवुड फिल्मों के अलावा कन्नड और तेलगु फिल्मों में भी सक्रीय हैं. बता दें कि इशिता ने अपनी अभिनय करियर की शुरूआत वर्ष 2012 में तेलगु फिल्म चाणक्युडु से की थी. लेकिन फिल्मों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.
साल 2015 में अभिनेत्री इशिता दत्ता 'दृश्यम' से बॉलीवुड जगत में डेब्यू किया. इस फिल्म में इशिता अजय देवगन की बडी बेटी के किरदर में नजर आयीं. इससे उन्हें काफी पहचान मिली.
इशिता दत्ता ने बॉलीवुड और टीवी एक्टर वत्सल सेठ से गुपचुप तरीके से शादी की थी। इशिता और वत्सल ने साल 2017 में शादी की थी.
लंबे समय तक एक-दूसरे के साथ रिश्ता चलाने के बाद वत्सल सेठ और ईशा दत्ता ने शादी करने का फैसला किया था।
इसके पहले इशिता दत्ता को मुख्य रूप से ‘एक घर बनाऊंगा’ धारावाहिक से के लिए जानी जाती है. आज वो बॉलीवुड में एक अलग पहचान बना चुकी हैं.
B'Day : टूरिज्म में करियर बनाना चाहती थी वाणी कपूर, ऐसे आ गई फिल्मों में..
बॉयफ्रेंड संग जन्मदिन मना रही यह एक्ट्रेस, दोस्त ने कमेंट कर कहा- 'वापस आजा...'