पाकिस्तान ने खुद ही छुपा दिया मसूद अजहर को सेफ हाउस में

पाकिस्तान ने खुद ही छुपा दिया मसूद अजहर को सेफ हाउस में
Share:

नई दिल्ली। एक बार फिर से पाकिस्तान ने पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड और जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख मसूद अजहर को बचाने की कोशिश की है। इसके लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने उसे सेफ हाउस में छुपा कर रखा है। भारतीय कुफिया एजेंसियों से बचाने के लिए आईएसआई ने मसूद को अंडरग्राउंड किया है।

बताया जा रहा है कि मसूद अजहर को पाकिस्तान के बहावलपुर के सेफ हाउस में छिपाया गया है। साथ ही दूसरे तीन आतंकियों को भी आईएसआई ने अंडरग्राउंड कर दिया है। सूत्रों का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय दबाव के कारण आईएसआई ने इन आतंकियों को कुछ दिनों के लिए अंडरग्राउंड रहने के आदेश दिए है।

मसूद के भाई अब्दुल रऊफ, कासिद जान और शाहिद लतीफ को भी सेफ हाउस में छुपाया गया है। बता दें कि बीते सप्ताह ही अजहर के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। इंटरपोल ने मसूद अजहर के भाई रऊफ और मुख्य हैंडलर काशिफ जॉन के खिलाफ भी नोटिस जारी किया है। मसूद अजहर पठानकोट एयरबेस में हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है और तब से फरार है।

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -