नई दिल्ली : भारत की खुफिया एजेंसी को पाकिस्तान को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। इस जानकारी के अनुसार यह बात सामने आई है कि पाकिस्तान के फोर्ट मौजगढ़ को आतंकी संगठन जैश - ए - मोहम्मद के लिए उपयोग किया गया। इसका उपयोग आतंकियों को प्रशिक्षण देने और विशेष अभियानों के लिए किया जाा रहा है। जब भारतीय खुफिया एजेंसी को यह जानकारी मिली तो फिर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने इस ट्रेनिंग एरिया को खाली करवा दिया।
आतंकियों को यहां से दूसरे स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया। हालांकि आतंकी अपने साथ हथियार लेकर नहीं गए। मगर इस मामले में सैटेलाईट से जानकारी मिली। फोटाग्राफ सामने आए कि फोर्ट के क्षतिग्रस्त एरिया में दो काॅम्पलेक्स निर्मित किए गए हैं।
यहां किला देखने आने वालों को खंडहरों की ओर जाने वाले रास्ते से पहले ही रोक दिया जाता है। भारत को वर्ष 2009 में इस बात की जानकारी भी मिली थी कि फोर्ट मौजगढ़ से पहले और भारतीय सीमा से सटे फोर्ट अब्बास में आतंकियों को प्रशिक्षण दिया गया है।