कोलकाता : देश में चर्चित फुटबॉल लीग एफसी गोवा हीरो इंडियन सुपर लीग के पांचवें सीजन के प्लेऑफ में जाने के बिल्कुल करीब है और इस क्रम में सोमवार को उसका सामना एक बेहद अहम मुकाबले में दिल्ली डायनामोज से होना है। देखने वाली बात यह है कि क्या अपने पिछले मैच में सुधरा हुआ प्रदर्शन करने वाली दिल्ली की टीम गोवा को हरा पाएगी या फिर गोवा की टीम आसानी से अंतिम-4 में पहुंच जाएगी।
एफसी पुणे सिटी ने चेन्नइयन एफसी को दी करारी शिकस्त
ऐसे होगा पूरा मामला
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपने शुरुआती 11 मैचों में एक में भी जीत हासिल नहीं करने वाली दिल्ली की टीम जोसेफ गोम्बोउ की देखरेख में अपने बीते दो मैचों में जीत हासिल कर चुकी है। दिल्ली की टीम प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है लेकिन उसका मकसद बाकी बचे मैचों से अधिक से अधिक अंक बटोरते हुए अंक तालिका में अपनी स्थिति सम्मानजनक बनाना है।
एफसी गोवा ने मुंबई सिटी एफसी को हराकर अंकतालिका में हासिल किया तीसरा स्थान
आगे ऐसे होंगे मुकाबले
जानकारी के लिए बता दें गोवा की टीम अंक तालिका में 13 मैचों से 24 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। चौथे स्थान पर काबिज नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी से उसके सिर्फ एक अंक कम हैं। हाईलैंडर्स नाम से मशहूर इस टीम ने हालांकि गोवा से एक मैच कम खेला है। गोवा के मुख्य कोच सर्गिया लोबेरा का लक्ष्य है कि दिल्ली को हराकर उनकी टीम नार्थईस्ट के साथ चार अंकों का अंतर बना ले और उसे कायम रखने का प्रयास करे।
भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने इंडोनेशिया को 2-0 से किया पराजित
किसी भी पार्टी के लिए इस तरह चुनें स्टाइलिश फुटवियर
AFC Asian cup : फाइनल में होगा जापान और क़तर के बीच रोमांचक मुकाबला, तैयार है दोनों टीमें