कप्तान मार्को स्टानकोविच के इंजुरी टाइम में पेनल्टी पर दागे गए गोल की बदौलत मेजबान हैदराबाद एफसी ने हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में बीते शुक्रवार यानी 24 जनवरी 2020 को यहां मुंबई सिटी एफसी को 1-1 से ड्रॉ पर रोका.
जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि मुंबई को मोहम्मद लार्बी ने 43वें मिनट में पेनल्टी पर गोल करके 1-0 की बढ़त दिला दी थी, लेकिन हैदराबाद ने उसकी पूरे अंक हासिल करने की तमन्ना पूरी नहीं होने दी. स्टानकोविच ने अंतिम सीटी बजने से कुछ देर पहले (90+4 मिनट) गोल किया.
जंहा मुंबई सिटी एफसी को 14 मैचों में पांचवीं बार अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ा है. मुंबई के अब 20 अंक हो गए हैं, लेकिन वह अभी पांचवें नंबर पर ही बरकरार है. हैदराबाद ने पिछले 14 मैचों में तीसरा ड्रॉ खेला. उसकी टीम पिछले 12 मैचों में एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाई. उसकी टीम छह अंक के साथ सबसे निचले पायदान पर है.
ऑस्ट्रेलियन ओपन: नडाल ने जीता मैच, साथ ही 13 वर्षीय बच्ची को किस करने के बाद मांगी माफी
Ind Vs NZ: विराट ब्रिगेड का विजयी आगाज़, श्रेयस अय्यर और राहुल रहे जीत के हीरो
विश्व तीरदांजी ने भारत पर से इन शर्तों के साथ हटाया प्रतिबंध