इंडियन सुपर लीग 2019-20 के 13वें हफ्ते में कुल मिलाकर 5 मैच खेले गए। 13 हफ्ते के बाद एटीके एफसी 13 मैचों में 7 जीत के साथ नंबर एक पायदान पर पहुंच गई है। वहीं एफसी गोवा इतने ही जीत के साथ दूसरे पायदान पर है। जंहा बेंगलुरु एफसी 13 मैचों में 6 जीत के साथ तीसरे और ओडिशा एफसी इतने ही जीत के साथ चौथे नंबर पर है।
जानकारी है कि ओडिशा एफसी के अरिदाने संताना 9 गोल के साथ सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं। नॉर्थ-ईस्ट यूनाईटेड के गोलकीपर शुभाशीष रॉय ने सबसे ज्यादा 42 बचाव किए हैं।
तो चलिए जानते है 13वें हफ्ते में खेले गए सभी मैचों का रिजल्ट क्या रहा:
1. 15 जनवरी को खेले गए 59वें मुकाबले में ओडिशा एफसी ने हैदराबाद एफसी को 2-1 से हराया।
2. 16 जनवरी को खेले गए मुकाबले में चेन्नईयन एफसी ने नॉर्थ-ईस्ट यूनाईटेड को 2-0 से मात दी।
3. 17 जनवरी को खेले गए 61वें मैच में मुंबई सिटी ने बेंगलुरु एफसी के खिलाफ 2-0 से जीत दर्ज की।
4. 18 जनवरी को हुए मुकाबले में एटीके एफसी ने एफसी गोवा को 2-0 से मात दी।
5.19 जनवरी को खेले गए 63वें मुकाबले में जमेशदपुर एफसी ने केरला ब्लास्टर्स को 3-2 से हराया।
रोम में छाया बजरंग और रवि दाहिया का जलवा, हासिल की शानदार जीत
टेबल टेनिस गेम के लिए पुरुष टीम के पास यह आखिरी मौका...
Meyton Cup: दिव्यांश-अपूर्वी ने जीता स्वर्ण, इन खिलाड़ियों को मिला कास्य